गर्लफ्रेंड के शौक पूरे कराने के लिए व्यापारी से लूटे 15 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Lucknow Loot, businessman loot, fulfill girlfriend hobby, Reiki, लूटकांड, उत्तर प्रदेश की खबरें, लखनऊ लूट, गर्लफ्रेंड के शौक, बॉयफ्रेंड बना लुटेरा, यूपी क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गर्लफ्रेंड के शौक पूरे कराने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी सरकारी दफ्तर में संविदाकर्मी हैं, जिन्होंने 8 महीने तक शहर के एक व्यापारी की रेकी की. इसके बाद उसे लूट लिया.


जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने लखनऊ पुलिस को बताया है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे खर्च उठाने के लिए लूट की थी. इसके लिए शहर के एक व्यापारी से 15 लाख रुपए लूटे थे. पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों करीब 8 महीने तक व्यापारी का पीछा किया.

आरोपियों ने व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई. इसके बाद मौका देखकर व्यापारी से 15 लाख रुपए लूट लिए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद आरोपियों का सुराग लगा. पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने लखनऊ के थाना आलमबाग के पास ओवरब्रिज पर लूट की थी. सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे.


सरकारी दफ्तर में संविदा पर काम कर रहे थे आरोपी

इस मामले में लखनऊ के ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी राजा मिश्रा और विशाल पाल सरकारी ऑफिस में संविदा कर्मी हैं. इन दोनों आरोपियों ने अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे खर्च को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया था. 

आरोपी राजा ने पुलिस को बताया कि चूड़ी बेचने वाले व्यापारी को उसने निशाने पर लिया था. वह हर मंगलवार को रकम लेकर जाता था. राजा ने 8 महीने तक हर मंगलवार को उसका पीछा किया.

आरोपियों को जब व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी हो गई तो आलमबाग के पास उसे लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बाइक के नंबर को ट्रेस किया और उसके बाद पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.

Share this story