Atiq-Ashraf murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड का पंजाब कनेक्शन, जानें कहां के रहने वाले हैं आरोपी

Atiq Ahmed Murder Case, Ashraf Ahmed Murder Case, Lavlesh Tiwari, Sunny and Arun Maurya, Prayagraj Police, UP Police, Yogi Adityanath, Atiq Ahmed Murder and Police Response, political reaction on Atiq Murder, atique ahmed, atique ahmed news, atique ahmed house, atiq, asad ahmed, atiq ahmad political career, atiq ahmad news, atique ahmed son name, akhilesh yadav, atique ahmed son age, atique ahmed encounter, atique ahmed in hindi, umesh pal, umesh pal murder case, अतीक अहमद कहां का रहने वाला है, अतीक अहमद किस जेल में है, अतीक, अतीक अहमद, अतीक अहमद न्यूज़, अतीक अहमद लेटेस्ट न्यूज़, अतीक अहमद मर्डर केस, अशरफ अहमद मर्डर केस, अतीक अशरफ मर्डर केस, लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य, प्रयागराज पुलिस, यूपी पुलिस, योगी आदित्यनाथ
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। दोनों के हत्याकांड की जांच जारी है। इस बीच अतीक और अशरफ के हत्यारों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अतीक और अशरफ की हत्या पेशेवर शूटर्स के जरिए कराई गई है। इस बड़ी वारदात का कनेक्शन पंजाब से भी जुड़ रहा है। आइए समझते हैं।

शुरुआती जांच पड़ताल में इस मर्डर के तार पंजाब से जुड़ रहें हैं। वहीं पुलिस ये आशंका भी जता रही है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की इस हत्याकांड में भूमिका हो सकती है। दरअसल, पुलिस और एसटीएफ की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहे खरीदने की बात पुलिस को बताई थी।

ऐसे में हो सकता है कि माफिया अतीक और अशरफ से असलहा तस्कर का खुलासा होने की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो। दरअसल इन दोनों को पुलिस पंजाब ले जाकर उस असलहा तस्कर की शिनाख्त करने वाली थी। ऐसे में दोनों पंजाब ले जाने पर असलहा तस्कर पर भी शिकंजा कस सकता था।

अतीक अहमद अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर यूपी के प्रयागराज जनपद से नहीं है। तीनों हमलावर प्रयागराज से बाहर के हैं, जो पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहे थे। शुक्रवार को भी तीनों हमलावर शहर में थे और शनिवार को इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। अब तीनों हमलावरों से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी ख़बर ये भी है कि इस मर्डर का आरोपी लवलेश तिवारी बांदा, अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज जनपद का रहने वाला है।

Share this story