Alia Bhatt के बाद अब ये लाजबाव हुसन वाली हसीना बनीं मां! प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज तक किया काम, अपने बेटे का रखा ये खास नाम..

Masoom Minawala Pregnancy Delivery: बीता साल कई सारे स्टार कपल्स के लिए बहुत खास रहा है. सोनम-आनंद और आलिया-रणबीर से लेकर बिपाशा-करण तक, कई बॉलीवुड जोड़ियों के परिवार में एक नया सदस्य आया है. जहां सोनम कपूर ने बेटे वायु (Vayu) को जन्म दिया वहीं आलिया और बिपाशा के घर बेटियां आई हैं. अब, एक और हसीना के घर नया मेहमान आया है. इस हसीना को सोशल मीडिया क्वीन कहना गलत नहीं होगा और इन्होंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है. विदेश में बेस्ड ये हसीना आज एक नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जिन्होंने विदेश में भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जिंदा रखा है. आइए जानते हैं कि ये हसीना आखिर कौन है और इन्होंने अपने बेटे का क्या नाम रखा है...
पूरी प्रेग्नेंसी में किया काम, अब बेटे को दिया जन्म
बता दें कि मासूम की प्रेग्नेंसी काफी एक्टिव रही है और उन्होंने ऐन मौके तक काम किया है. मासूम मिनावाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और फैशनेबल कपड़ों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटीं. वैसे तो मासूम ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के जन्म के बारे में नहीं बताया है लेकिन उनके परिवार के एक करीबी से पता चला है कि मासूम और उनके पति शैलिन के घर एक लड़के का जन्म हुआ है.
उस सोर्स ने यह भी बताया है कि मासूम और शैलिन ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है. उन्हों बताया कि दोनों ने अपने नन्हे शहजादे का नाम Zavi Mehta रखा है. मासूम के कुछ दोस्तों ने बताया है कि मासूम और बच्चा, दोनों ही ठीक हैं और मासूम जल्द सोशल मीडिया पर अपने बेटे के बारे में जानकारी सबके साथ शेयर करेंगी.