साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ कृति सेनन लेने जा रही है सात फेरे, एक्ट्रेस ने वेडिंग डेट से पहले बताया सच..

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ कृति सेनन लेने जा रही है सात फेरे, एक्ट्रेस ने वेडिंग डेट से पहले बताया सच..

साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन बीते कई दिनों से अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादी की खबरें भी बॉलीवुड गलियारों में छाई हुई हैं. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है. अब कृति ने खुद प्रभास संग अपनी शादी और अफेयर की खबरों का सच बताया है. 


कृति सेनन ने रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

प्रभास संग रिलेशनशिप में होने की खबर पर कृति ने अभी तक चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन अब कृति ने प्रभास और अपने रिलेशनशिप का सच एक पोस्ट के जरिए बता दिया है. कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ना ये प्यार है और ना ही पीआर...हमारा भेड़िया (वरुण धवन)  रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था. उनकी मजाकिया बातों के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. 
 
'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट 
प्रभास की 'आदिपुरुष' अब इस दिन होगी रिलीज, विजुअल्स होंगे बेहतर  
कृति ने आगे लिखा- इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी वेडिंग डेट का ऐलान करें, तो मैं आपकी गलतफहमी दूर कर देती हूं. ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. 


कैसे उड़ी प्रभास-कृति के अफेयर की अफवाह?

दरअसल, हाल ही में कृति सेनन और वरुण धवन झलक दिखला जा शो में अपनी फिल्म भेड़िया को प्रमोट करने पहुंचे थे. तब बातों-बातों में वरुण कृति की लव लाइफ पर बात करते दिखे थे. वरुण ने कहा था- कृति का नाम किसी के दिल में है. इसपर करण जौहर ने पूछा था- किसके दिल में है? तब वरुण धवन ने कहा- एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ. वरुण धवन का ये जवाब सुनकर कृति सेनन मुस्कुराने लगी थीं. वहीं करण जौहर चौंक गए थे. 

वरुण धवन की इस बात पर कृति ने शरमाते हुए जिस तरह रिएक्ट किया उसके बाद कई लोगों को लगा कि वरुण प्रभास और कृति के रिलेशनशिप की बात कर रहे हैं. कई लोगों को लगा कि वरुण धवन ने कृति और प्रभास के रिलेशनशिप को बातों-बातों में कफंर्म किया है. तभी से दोनों स्टार्स के लव अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया. दोनों की शादी तक की अफवाहें उड़ने लगीं. अब इन्हीं अफवाहों पर कृति ने रिएक्ट करते हुए सच बताया है. 

प्रभास और कृति फिल्म आदिपुरुष में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कृति और प्रभास के अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी हैं. अब देखते हैं रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

Share this story