सपना चौधरी का पीले सूट में नया गाना ('खिचा खिंचाया गात जले तेरा भरी दुनाली जू' ) हुआ वायरल, वीडियो देख कमरिया पर अटकी लोगों की नजर..

सपना चौधरी का पीले सूट में नया गाना ('खिचा खिंचाया गात जले तेरा भरी दुनाली जू' )

Sapna Choudhary Dance Hot Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब भी स्टेज पर आती हैं तो अपने ठुमकों और आंखों के तीर से फैंस को ऐसा घायल करती हैं कि वो अपने दिल पर काबू नहीं रख पाते. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब सपना चौधरी पीले रंग का घाघरा पहनकर कैमरे के सामने अपनी कमर को मटकाते हुए नजर आईं.  इस बार सपना चौधरी ने हरिणावी गाने पर ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि वीडियो में उनकी मस्त-मस्त अदाओं को देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. इस वीडियो को सपना चौधरी ने जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गया.

नया गाना हो रहा वायरल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'आंख स रे बेरन की कती शमशीर' शेयर किया है. इस गाने में सपना चौधरी के साथ और कई लोग ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन सपना तो सपना है...सपना ने जैसे ही इस गाने पर अपनी कमरिया हिलाई तो देखने वाले बस सपना चौधरी पर से अपनी आंख नहीं हटा पाए. इस वीडियो में सपना चौधरी घाघरा चोली पहनकर अपने बदन को ऐसे लहरा रही हैं कि वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.


 पीला सूट वाला वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले सपना चौधरी का पीले रंग का सूट पहनकर स्टेज पर डांस करने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में सपना 'खिचा खिंचाया गात जले तेरा भरी दुनाली जू' गाने पर ठुमके लगाती हुई दिखाई दी थीं. सपना के इस गाने पर भी फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बरसाया था.

Share this story