सुनील शेट्टी की बेटी Athiya Shetty बनने जा रही KL Rahul की दुल्हनिया,शादी की हुई तैयारियां शुरू..

सुनील शेट्टी की बेटी Athiya Shetty बनने जा रही KL Rahul की दुल्हनिया,शादी की हुई तैयारियां शुरू..

KL Rahul-Athiya: सुनील शेट्टी की लाडली Athiya Shetty इस महीने बनेंगी KL Rahul की दुल्हनिया, हुई तैयारियां शुरू,भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी जनवरी के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोनों की शादी की तारीख को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

KL Rahul and Athiya Shetty Marriage Date

क्रिकेटर के एल राहुल की गर्लफ्रेंड के नाम से मशहूर हो चुकी आथिया शेट्टी का नया फोटोशूट काफी एक्सपेंसिव है,भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (केएल राहुल) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। केएल राहुल जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब दोनों की शादी की तारीख से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, राहुल और अथिया जनवरी 2023 में शादी करेंगे, ये कपल 21 से 23 जनवरी के बीच हो सकता है.

सुनील शेट्टी की लाडली Athiya Shetty इस महीने बनेंगी KL Rahul की दुल्हनिया,शादी की हुई तैयारियां शुरू

महीने के अंत तक शादी के कार्ड भेज दिए जाएंगे Wedding cards will be sent by the end of the month

image 925

बता दें कि आथिया शेट्टी क्रिकेटर के एल राहुल की गर्लफ्रेंड हैं,पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस कपल की शादी के कार्ड इस महीने के आखिर तक भेज दिए जाएंगे. दोनों को 21 से 23 जनवरी के बीच शादी में रहने का न्यौता दिया जाएगा। ऐसे में अब शादी में कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. और पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी की टीम से भी संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला होम जहां में होगी.Let us tell you that both will be married in Sunil Shetty’s Khandala Home Jahan.

सुनील शेट्टी ने किया था खुलासा Sunil Shetty had revealed

image 926

केएल राहुल और अथिया की शादी से कुछ वक्त पहले बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कहा था कि ‘उम्मीद है कि जल्द ही हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी.’ सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा। यह मामला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तय किया जाएगा। हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे।

image 928

सुनील शेट्टी की लाडली Athiya Shetty इस महीने बनेंगी KL Rahul की दुल्हनिया,शादी की हुई तैयारियां शुरू

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में राहुल को आराम दिया जाएगा Rahul will be rested for the series against Sri Lanka

image 927

भारतीय टीम जनवरी के महीने में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। कहा जा रहा है कि केएल राहुल अपनी शादी की वजह से इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। दरअसल, केएल राहुल अपनी शादी को लेकर इस सीरीज से दूर रह सकते हैं। वहीं, इस सीरीज के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।

Share this story