सुनीता बेबी ने अपने जबरदस्त ठुमको से स्टेज पर लगाई आग, डांस देख बेकाबू हुई भीड़, देखे वीडियो

नई दिल्ली : पिछले कुछ सालों से हरियाणा में स्टेज शो काफी मशहूर हैं। यहाँ स्टेज शो के दौरान डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जुट जाती हैं। जहां ये भीड़ अपनी फेवरेट डांसर को देखने आती हैं। उसके साथ ही ये डांस करने वालों को काफी मशहूर भी बना देते हैं। आज हरियाणा में सबसे ज्यादा कोई मशहूर हैं तो वह हैं डांसर सपना चौधरी। सपना चौधरी को आज सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा भारत जानता है और उनके वीडियो दुनिया भर में देखे जाते हैं। सपना चौधरी न सिर्फ एक अच्छी डांसर है बल्कि वह एक बेहतरीन सिंगर भी है। वह शुरूआती दिनों में स्टेज पर डांस के साथ गाना भी गाया करती थी।
सपना के साथ ही इन दिनों हरियाणा में एक नाम और मशहूर हो रहा हैं। वह नाम है डांसर सुनीता बेबी का। आपको बता दें कि इन दिनों सुनीता बेबी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हुई हैं। आए दिन डांसर सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड होते हैं। ये सभी वीडियो आते से ही वायरल हो जाते है। मानों लोग सुनीता के वीडियो का ही इंतज़ार कर रहे हो। इन वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक एवं व्यूज मिल जाते हैं। सुनीता बेबी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं, तब वहां मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं।
ज्ञात होकि सुनीता बेबी (Sunita Baby Dance) हरियाणा की काफी लोकप्रिय डांसर हैं. सुनीता बेबी का हाल में एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेरे सर पे बंता टोकनी ‘MERE SIR PE BANTA TOKNI ‘ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस डांस को काफी लोग पसंद कर रहे है। यूट्यूब पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स भी कर रहे है।