हॉलीवुड की किसी भी फिल्मों में गाने क्यों नहीं होते, जवाब जानकर आप हो जाएगे हैरान..

क्या कभी आपके भी दिमाग में यह सवाल आया है कि हॉलीवुड फिल्मों में गाने क्यों नहीं होते हैं? तो चलिए आज इस सववाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं। आखिर ऐसा क्यों है कि हिंदी फिल्मों में जहां हमेशा ही कई गाने होते हैं जिन पर ज्यादातर हीरो और हीरोइन खूबसूरत लोकेशन्स पर डांस करते नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ विदेशी फिल्मों में शायद ही आपने कभी कोई गाना बीच में देखा हो।
बॉलीवुड फिल्मों में क्यों होते हैं गाने?
दरअसल बॉलीवुड फिल्मों के साथ गानों का कनेक्शन पहला तो कल्चरल है और दूसरा कॉमर्शियल। फोक सॉन्ग हों या फिर पारंपरिक गाने, भारत में हमेशा ही गीतों का बहुत महत्व रहा है। इसीलिए फिल्मों में शुरुआत से ही यहां पर बीच-बीच में गानों का इस्तेमाल किया जाता रहा है जो एक तरफ जहां फिल्म को एक म्यूजिकल टच देते हैं वहीं दूसरी तरफ इसके प्रमोशन का भी काम करते हैं।
हॉलीवुड फिल्मों में गाने क्यों नहीं होते?
कई बार फिल्में अच्छी नहीं होने के बावजूद लोग इसके गानों की वजह से इसके नाम याद रखते हैं या फिर इन्हें देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्मों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है। हॉलीवुड फिल्मों में एक तो जॉनर और टॉपिक्स की वराइटी इतनी ज्यादा है कि वहां हमेशा गानों का इस्तेमाल करना संभव नहीं हो पाता है, दूसरा वहां पर रीजनल और सांस्कृतिक रूप से इनका इतना महत्व नहीं है कि फिल्मों में इसके लिए अलग से एक सेगमेंट हो।
म्यूजिकल फिल्में भी होती हैं मगर...
इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि हॉलीवुड फिल्मों में गानों का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता। ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें आपको गाने मिल जाएंगे लेकिन मुख्य बात यह है कि ऐसी फिल्मों की संख्या ना के बराबर है। शुरू से ही कहानी और बाकी चीजों पर फोकस करने के चलते हॉलीवुड फिल्मों में गानों का चलन खास नहीं रहा है। हां, वहां पर कई बार फिल्मों के गाने फिल्म से अलग जरूर रिलीज कर दिए जाते हैं। लेकिन फिल्मों में आपको ये नहीं नजर आएंगे।