सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला, जानिए क्या है ये..

सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला, जानिए क्या है ये..

FM Nirmala Sitharaman on Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पेंशनधारियो के लिए जारी हुआ नया नोटिफिकेशन, पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर देशभर में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसके बीच में केंद्र सरकार ने कुछ कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सरकारी नौकरी करने वाले कुछ खास लोगों के लिए सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट ने इसको लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने बताया है कि देशभर में सभी लोग ओल्ड पेंशन स्कीम का ही फायदा लेना चाहते हैं, लेकिन इस समय कुछ खास लोगों के लिए इसको बहाल किया जा रहा है. 


सैनिको को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली हाइ कोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) को पुरानी पेंशन योजना का फायदा मिलेगा. कोर्ट ने बताया है कि यह सशस्त्र बल है, जिसकी वजह से इन लोगों को OPS का फायदा मिलेगा. यह इस योजना के पात्र हैं. कोर्ट के इस फैसले से हजारों पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

पुरानी पेंशन का हमेशा मिलेगा फायदा
जस्टिस सुरेश कैत और नीना बंसल की बेंच ने 82 याचिकाओं पर फैसला सुनाया है और अपने फैसले में कहा है कि इन सशस्त्र बलों में चाहे कोई आज भर्ती हो या फिर चाहे कोई पहले कभी भर्ती हुआ हो या फिर आने वाले समय में कोई भी भर्ती होगा तो वह सभी लोग पुरानी पेंशन के दायरे में ही आएंगे. 


केंद्रीय बलों को काफी राहत
आपको बता दें इस फैसले की डिटेल कॉपी अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है, लेकिन सरकार और कोर्ट के इस फैसले से केंद्रीय बलों को काफी राहत मिली है. 

पुरानी योजना के फायदे
पुरानी पेंशन योजना के फायदे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है. इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है. जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में इजाफा होता है.

Share this story