Ration Card पर सरकार ऐसे दे रही 5 लाख रुपये का सीधा फायदा, जानिए कैसे करें इस कार्ड के लिए अप्लाई

आप को बता दे कि सरकार लोगों के इलाज के लिए कई स्कीम को संचालित कर रही है, जिसमें से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) खास स्कीम है। इस स्कीमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और कार्डधारक मुफ्त में अपना 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। बताया जा रहा है कि इसके लिए राशन कार्ड अहम होता है।
वही सरकार ने राशन कार्ड धारकों की सुविधा को देखते हुए अत्योदय कार्ड रखने वाले सभी परिवारों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी। इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के तहत सभी अत्योदय कार्ड धारको के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है और यह कार्ड धारक के सभी परिवार वालों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपनी पात्रता चेक करनी होगी जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपका कार्ड बन पाएगा या नहीं।
यदि आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस स्कीम के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना है।
इसके बाद आपको पोर्टल पर ‘Am I Eligible’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
अफिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा।
वही मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज करना है।
इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। इसमें आपको पहले वाले में अपना राज्य चुनना है, जहां के आप निवासी हैं।
यहां पर दिए गए विभिन्न ऑप्सन से अपनी डीटेल्स चेक कर सकते हैं।
जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
आयुष्मान कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र की जरुरत होती है।