युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: केंद्र सरकार हर महीने देगी 3400 रुपये, फटाफट ऐसे करे आवेदन

Central Government Scheme Update: केंद्र सरकार की ओर से गरीबों, किसानों और महिलाओं से लेकर आम जनता तक के लिए कई तरह की सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिसके तहत आर्थिक सहायता से लेकर फ्री राशन समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं. हाल ही में एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार युवाओं को हर महीने 3400 रुपये देगी. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला-
हर महीने युवाओं को मिलेंगे पूरे 3400 रुपये
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं जिनको तेजी से शेयर किया जा रहा है. इन दिनों एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत युवाओं को हर महीने 3400 रुपये दे रही है.
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
इस पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है. फैक्ट चेक में पीआईबी ने इसकी सच्चाई के बारे में बताया है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर इसके बारे में जानकारी दी है.
दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 29, 2022
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
▶️ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें। pic.twitter.com/w8RDL4MTMr
PIB ने किया ट्वीट
इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे. पीआईबी ने बताया कि यह दावा फ़र्ज़ी है. इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. इस तरह की किसी भी पोस्ट को आगे शेयर करने से पहले इसका फैक्ट चेक करना जरूरी है.
कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?
बता दें कई बार सोशल मीडिया के दौर में गलत खबरों वायरल होने लगती हैं. अगर आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट या वाट्सऐप पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं.