किसानों के लिए जरूरी सुचना; फिर बदल गए PM Kisan के 4 नियम अब इस दिन मिलेगा 13वीं किस्त का पैसा!

सरकार ने जारी किए निर्देश
यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान की 13वीं किस्त का पैसा सिर्फ कुछ ही लाभार्थियों को मिलेगा. यूपी सरकार ने कहा है जो भी किसान इन 4 पैरामीटर को पूरा करेगा सिर्फ उनके खाते में ही पैसा आएगा-
1 - किसान के भूमि रिकॉर्ड में यह लिखा होना चाहिए कि किसान वास्तव में उस जमीन का मालिक है.
2 - इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल पर किसान ने अपने ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर रखा हो.
3 - इसके भी अलावा किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए.
4 - बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए.
अगर कोई भी किसान इन चारो पैरामीटर को पूरा करता है तब ही वह इस सुविधा का फायदा ले सकता है. इसके अलावा जिन किसानों की यह डिटेल्स पूरी नहीं होंगी उनके खाते में पैसा नहीं आएगा.
12 किस्त में घटे थे करोड़ों किसान
पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के रूप में सरकार की तरफ से करीब 22,552 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. वहीं, 12वीं किस्त के रूप में सरकार ने 17,443 करोड़ रुपये जारी किए थे. इसमें लाभार्थियों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली थी. केंद्र और राज्य सरकारें 30 जनवरी तक यह सुनिश्चित कर रही हैं कि सभी योग्य किसानों को 13वीं किस्त का फायदा मिले.
पीएम किसान से जुड़ी शिकायत यहां करें
अगर आपको इस स्कीम से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं.