PM Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री की PM गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया आगे, अब गरीबों को इतने दिन और मिलेगा फ्री राशन

Central Cabinet, Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana,Beneficiary, Ration Card
Modi Cabinet Meeting: देश में करोना वायरस की स्थिति लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ गई ह. हाई लेवल बैठको के दौरे जारी हैं वहीं शुक्रवार 23 सितंबर को मोदी कैबिनेट एक बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. साल 2022 में करोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अब 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.


सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण 1 साल तक करने का बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक ने बताया कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त राशन देने पर करीब 2 करोड रुपए की लागत आएगी और इसका सारा काम केंद्र सरकार उठाएगी.

1.80 करोड रुपए खर्च हुए 28 महीनों में

करोना के बाद इस योजना के कारण करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार ने पिछले 28 महीने में इस योजना के चलते अपने 1.80 लाख करोड रुपए खर्च कर दिए हैं. सितंबर में सरकार ने पीएम किसान योजना 3 महीने के लिए एक जानने के दिसंबर के लिए बढ़ा दिया गया था.

देश के गरीब लोगों के लिए शुरू की गई थी योजना.

पीएम किसान योजना की शुरुआत अप्रैल 2022 में उन गरीबों की मदद के लिए शुरू की गई थी. जिनका जीवन कोरोना वायरस ने खत्म कर दिया था ना ही उनके पास कोई काम था और ना ही कोई साधन जिससे भी अपना गुजर-बसर कर सके. इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसमें आपको 5 किलो गेहूं और चावल में दिए जाते थे. और आप इस योजना को 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.

Share this story