हरियाणा की 'नंबर वन' भैंस बनी 'गंगा', एक दिन में 31 लीटर दूध देकर बनाया रिकॉर्ड

Ganga buffalo created record, buffalo of Murrah breed, buffalo gave 31 kg milk in a day, Haryana News, Hisar News, Ajab Gajab News, Animal Husbandry News, गंगा भैंस ने बनाया रिकॉर्ड, मुर्रा नस्ल की भैंस, भैंस ने एक दिन में 31 किलो दूध दिया, हरियाणा न्यूज, हिसार न्यूज, अजब गजब न्यूज, पशुपालन न्यूज
हरियाणा के हिसार में मुर्रा नस्ल की भैंस गंगा ने एक दिन में 31 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में गंगा का नाम कई बार दर्ज हो चुका है. गंगा के मालिक और किसान जय सिंह ने बताया कि इस भैंस को कई लोगों ने खरीदना चाहा. यहां तक कि लोग इसके लिए 15 लाख रुपये तक देने को तैयार हो गए. फिर भी उन्होंने गंगा को नहीं बेचा.

जानकारी के मुताबिक, सोरखी गांव के रहने वाले किसान जयसिंह और उनकी पत्नी बीना को पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी सम्मानित कर चुके हैं. इसके अलावा दंपति को साल 2017 में सूरजकुंड मेले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने भी सम्मानित किया था.

किसान जय सिंह ने बताया कि भैंस गंगा ने करनाल में लगे राष्ट्रीय डेयरी में मेले मे एक दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब व हरियाणा के लिए इस साल रिकार्ड बनाया है. राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें इसके लिए 21 हजार रुपये का ईनाम मिला.

उन्होंने बताया कि गंगा प्रतिदिन 60 हजार रुपये का दूध देती है. उसकी उम्र 15 साल है. जब गंगा 5 साल की थी तब उन्होंने इसे खरीदा था. वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं. गंगा को एक दिन में 13 किलो फीड और दो किलो गुड़ खिलाया जाता है.

प्रतिदिन 8 घंटे की जाती है गंगा की देखभाल
गंगा की दिन में 8 घंटे देखभाल की जाती है. प्रतिदिन नहलाया जाता है. हर पांच घटे के बाद भैंस को पानी पिलाया जाता है. किसान जयसिंह ने बताया कि उनके पास यूं तो और भी कई भैंस हैं. लेकिन सबसे उत्तम क्वालिटी की भैंस गंगा ही है. उन्होंने बताया कि वह ग्राहकों को 65 रुपये प्रति किलो कीमत पर दूध बेचते हैं. 

गंगा भैंस ने अब तक बनाए ये रिकार्ड
गंगा ने साल 2015 में एक दिन में 26 किलो 306 ग्राम दूध देकर रिकॉर्ड बनाया. साल 2017 में एक दिन में 26 किलो 900 ग्राम दूध देकर रिकॉर्ड बनाया, साल 2021 में एक दिन में 27 किलो 330 ग्राम दूध देकर रिकॉर्ड बनाया और अब 2023 में 31 लीटर दूध देकर गंगा ने रिकॉर्ड बनाया है.

Share this story