अब मोबाइल में बिना इंटरनेट चलेगा LIVE TV, जानिये क्या है सरकार की खास स्कीम

tv on mobile without internet , tv on mobile app, how to watch tv on mobile without internet, How do I watch TV without the Internet? Can I watch smart TV without internet?
सूचना क्रांति में अग्रसर हो रहा भारत अब जल्दी ही ऐसी तकनीक ला सकता है जिसके चलते आप अपने मोबाइल पर लाइव टीवी देख सकते हैं, वह भी बिना इंटरनेट के. फिलहाल वाईफाई इंटरनेट का इस्तेमाल करके मोबाइल पर आप खबरें खेल फिल्में धारावाहिक सब कुछ देख सकते हैं लेकिन जल्दी ही यह सुविधा आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो सकती है जिसके लिए ना तो सिम कार्ड की जरूरत पड़ेगी और ना ही इंटरनेट की. ‌ 

दूरसंचार मंत्रालय के तहत आने वाली एक इकाई टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर ने एक ड्राफ्ट जारी करके स्टेकहोल्डर से उनके विचार मांगे हैं. इस ड्राफ्ट के तहत मोबाइल के वाईफाई को इस्तेमाल करके टीवी को फोन पर देखा जा सकेगा. यानी मोबाइल का वाईफाई ऑन करके ही आपका मोबाइल टीवी बन जाएगा जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी, ना ही आपको मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी. ‌

सरकार का क्या है पूरा प्लान?

ड्राफ्ट के तहत मोबाइल में किसी तरह के अतिरिक्त हार्डवेयर को भी नहीं लगाना पड़ेगा. इस ड्राफ्ट पर 2 महीने के भीतर राय मांगे गए हैं और जैसे ही यह तकनीक अमल में लाई जाती है तब सर्विस प्रोवाइडर तमाम फ्री टू एयर चैनल को अलग-अलग हॉटस्पॉट के जरिए ट्रांसमिट कर सकते हैं जो कि सीधे आपके मोबाइल पर वाई-फाई के जरिए उपलब्ध होंगे.

विभाग द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक सरकार इसके लिए नियम तय करेगी और इस सुविधा के लिए तमाम सर्विस दाता कंपनियों को मिडिल वेयर लगाने होंगे. यानी अगर यह सुविधा शुरू हो जाती है तो चलती गाड़ी से लेकर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन समेत दूर-दराज के गांव में भी बिना इंटरनेट मोबाइल पर टीवी कांटेक्ट देखा जा सकेगा. 

हालांकि ऐसी सुविधा अभी देश में चलने वाली कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियां अपनी लग्जरी बसों में देती हैं तो कुछ हवाई कंपनियां भी जहाज के भीतर वाई-फाई के जरिए मनोरंजन के लिए कांटेक्ट मोबाइल पर उपलब्ध कराती हैं लेकिन इन सेवाओं में कंटेंट पहले से ही किसी ड्राइव में स्टोर किए जाते हैं जिन्हें वाईफाई से कनेक्ट करते ही आप उन्हें अपने मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकते हैं. 

तकनीक कैसे करेगी काम?

टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर के ड्राफ्ट के मुताबिक इस नई सेवा में सर्विस प्रोवाइडर्स फ्री टू एयर चैनल के लाइव कांटेक्ट मोबाइल पर उपलब्ध कराएंगे. जाहिर है इसके लिए उन्हें गाड़ियों से लेकर बसों में बस स्टेशनों पर या सुदूर गांव में इसके मिडिल वेयर या यूं कहें कि 1 तरह के हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.

उपभोक्ता अपने मोबाइल का वाईफाई ऑन करते ही उस मिडिल वेयर से कनेक्ट करेंगे और उस समय फोन का वाईफाई एक एंटीना की तरह काम करेगा जो मिडलवेयर‌से कनेक्ट होते ही मौजूद सभी फ्री टू एयर चैनल को उपभोक्ता अपने मोबाइल पर देख सकेगा.

Share this story