घर की एक चीज कर सकती है मिनटों में तिजोरी खाली! आज ही उतार फेंके बाहर

सही दिशा में विंड चाइम लगाएं वास्तु शास्त्र में सही दिशा पर खास जोर दिया गया है। किसी भी चीज को अगर सही दिशा में लगाई जाए तो उसके सही परिणाम मिलते हैं। उसमें अगर आप विंड चाइम घर पर लगा रहे हैं तो उसके खास दिशा का ध्यान रखें। लोहे या किसी अन्य धातु के विंड चाइम के लिए उत्तर पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए। अगर मिट्टी की विंड चाइम लगा रहे हैं तो दक्षिण पश्चिम या फिर ईशान कोण में लगाएं। इससे जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर होती है।
बेडरूम में कहां लगाएं विंड चाइम
बेडरूम में विंड चाइम लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप विंड चाइम की राड पूरी 9 होनी चाहिए इससे कम रॉड की विंड चाइम गलती से भी नहीं लगाएं, नहीं तो आपके वैवाहिक जीवन पर इसका असर दिखने लगेगा और पति-पत्नी के दांपत्य जीवन में मधुरता समाप्त हो जाएगी।
इन जगहों पर ना लगाएं विंड चाइम
वास्तु शास्त्र में विंड चाइम लगाते वक्त इन जगहों का खास ध्यान रखना चाहिए। विंड चाइम को भूलकर भी पूजा घर या किचन में नहीं लगाना चाहिए इससे नेगेटिव एनर्जी आती है। किचन में लगाने से महिलाओं को शारीरिक कष्ट झेलने पड़ते हैं।
विंड चाइम के नीचे बैठे वास्तु शास्त्र का कहना है कि वक्त का ध्यान रखें कभी भी कोई भी व्यक्ति के नीचे ना बैठे ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और व्यक्ति को सफलता नहीं मिलता है ।