Urvashi Rautela जैसी चाहिए जुल्फें, तो एक बार जरूर अपनाएं बालों के लिए ये जड़ी-बूटी, देखें चमत्कारी उपाए

Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Strong Hair, Hair Fall, Baldness, Urvashi Rautela Beautiful Hair, Urvashi Rautela Rishabh Pant, Urvashi Rautela Rishabh Pant Affair, Rishabh Pant, Vitamin B Deficiency, Vitamin C Deficiency, Vitamin D Deficiency, Vitamin B, Vitamin C, Vitamin D, Hair Loss, Baldness, Baldness, Hair Care, Hair Care Tips, Hair Fall Treatment, Baldness Treatment, Fenugreek, Onion Juice, Amla, Aloe Vera, Gooseberry, Hair Loss in Women, Hair Fall in Women, Women Baldness, Baldness, Hair Care, Hair Care Tips, What causes female baldness, Can female baldness be treated, How common is baldness in females, Can baldness affect female, my hair is falling out from the root what can i do, female pattern baldness in 20s, best hair loss treatment for female, male pattern baldness in women, how to regrow thinning hair female, hair loss front of head female, hair fall reasons in female, female pattern baldness in 30s, महिलाओं का गंजापन, गंजापन, पुरुषों में गंजापन, गंजापन, हेयर फॉल, उर्वशी रौतेला, उर्वशी रौतेला

DHN Press: Lifestyle Desk: बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और खानपान के चलते आज के समय में हमें हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ इसका असर हमारे बालों पर भी दिख रहा है। बहुत सी महिलाएं और पुरुषों बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। ज्यादातर इसका कारण है कि हमारे शरीर में कैल्शियम, आयरन और अन्य पोषक तत्वों की कमी जिसके चलते हमारे बाल झड़ रहे हैं। बहुत से लोग गंजापन के भी शिकार हो रहे हैं, ऐसे में इन सब का जिम्मेदार पॉल्यूशन, पोषण की कमी और खराब लाइफस्टाइल है।


अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाल खूबसूरत घने और शाइनी हो तो आप इन भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों के लिए यह खास औषधि भृंगराज के बारे में आइए जानते हैं। भृंगराज एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। जिससे कई तरह के तत्व शामिल होते हैं। बालों के लिए इसे बहुत फायदेमंद बताया गया है, यही कारण है कि बहुत से हेयर प्रोडक्ट में भृंगराज का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने घर में भी भृंगराज पाउडर रखते हैं तो आपके बालों के सेहत के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

भृंगराज के पोषक तत्व के बारे में


भृंगराज में विटामिन ई विटामिन बी मैग्नीशियम आयरन कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, साथ ही इसमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि बालों को हर तरीके से फायदा पहुंचाती है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए कैसे फायदेमंद है। भृंगराज पाउडर में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं जिससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है।

इसका पॉजिटिव असर हमारे बालों एवं स्कैल्प बालों जड़ों पड़ता है। इस पाउडर से स्कैल्प को जबरदस्त मजबूती मिलती है, जिससे बालों को टूटना बंद हो जाता है, अगर आप बालों के झड़ने से बचना चाहते हैं तो पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।

कैसे करें भृंगराज पाउडर का उपयोग

भृंगराज पाउडर को अपने बालों में इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन को गैस पर चढ़ाएं, इसमें आप दो से 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल डालें, इसमें आपको एक चम्मच पाउडर डालकर मिक्स करना है जाए तो दूसरे बर्तन में निकाल कर छान लें और इस तेल को आपको अपने बालों पर लगाना है इससे आपके बालों को अच्छा फायदा मिलेगा।

अस्वीकरण: यहां दी गई तमाम जानकारी इंटरनेट से जुटाई गई है। किसी भी उपायों को अम्ल में लाने से पहले संबधित क्षेत्र के किसी जानकार से राय अवशय लें. DHNPRESS इसकी पुष्टि नहीं करता है।  

Share this story