Maruti की इस एसयूवी ने मचाई धूम, बिक्री में सबको पछाड़ा, स्कॉर्पियो और सेल्टॉस भी पड़ी फीकी !

Maruti Suzuki Grand Vitara, maruti grand vitara, kia seltos, best selling suv, mahindra scorpio, kia seltos price, best mileage suv
मारुति सुजुकी एक किफायती कार निर्माता के तौर पर जानी जाती रही है, लेकिन बीते कुछ सालों से कंपनी तकरीबन हर सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस दायरे से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, और काफी हद तक कंपनी इसमें सफल भी है. एसयूवी सेग्मेंट, जिसमें अब तक महिंद्रा और टाटा जैसे प्लेयर्स अग्रणी थें, अब मारुति सुजुकी भी उस सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्म कर रही है. कम से कम सेल्स चार्ट रिपोर्ट तो इसी तरफ संकेत कर रहे हैं. 

बीते मार्च महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की दो एसयूवी ने जगह बनाई है. जिसमें मारुति ब्रेज़ा और हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा शामिल है. मासिक बिक्री में मारुति ग्रैंड विटारा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो और किआ सेल्टॉस जैसे मॉडलों को पछाड़ दिया है. 

क्या कहती है सेल्स रिपोर्ट: 

मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने  गैंड विटारा के कुल 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है और इन नंबर्स के साथ ये देश की दसवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली पैसेंजर वाहन भी बनी है. वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने इसके कुल 8,788 यूनिट्स की बिक्री की है, हालांकि स्कॉर्पियो की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले तकरीबन 45% बढ़ी जरूर है. दूसरी ओर किआ सेल्टॉस के कुल 6,554 यूनिट्स ही बेचे जा सके हैं. इस लिहाज से बिक्री में ग्रैंड विटारा ने इन दोनों एसयूवी को पीछे कर दिया है. 

मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट पर सरसरी नज़र: 

मॉडल मार्च-23 मार्च-22 ग्रोथ +/-
मारुति ग्रैंड विटारा 10,045 लॉन्च नहीं हुई थी ---
महिंद्रा स्कॉर्पियो 8,788  6061 +45%
किआ सेल्टॉस 6,554   8,415 -22% 

कैसी है Maruti Grand Vitara: 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है, पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस SUV को हाल ही में सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया गया है. हालांकि लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी. अब कंपनी ने Maruti Grand Vitara की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये तक का इजाफा किया है. Grand Vitara के बेस सिग्मा वेरिएंट की कीमत अब 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि पहले 10.45 लाख रुपये थी.

Share this story