तहसीलदार के तबादले की मांग को लेकर शाहाबाद एसडीएम कार्यालय में भाकियू कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर तहसीलदार के तबादले और उचित करवाई करने हेतु अनिश्चितकालीन धरन पर बैठ गए हैं। धरने की अध्यक्षता भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस व ब्लॉक कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने की।

सोमवार की सुबह शामलात देह व जुमला मुस्तरका भूमि के मालिकाना हक काश्तकार किसानों के पास ही रखने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शाहाबाद तहसील में करीब एक घंटे के लिए प्रदर्शन किया।

उसके बाद किसानों ने गांव नलवी में हुई भैंसों की चोरी के मामले को लेकर थाना शाहाबाद का घेराव भी किया। इस दौरान जीटी रोड बाधित रहा और आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाने का घेराव करने के बाद भाकियू प्रदर्शनकारियों का काफिला एसडीएम कार्यालय पहुंचा और वहां पर उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना ने बताया कि इस पत्र के अनुसार सभी शामलात देह, शामलात देह हसब रसद जेर खेवट व शामलात देह हसद रसद पैमाना मलकियत व जुमला मुस्तरका मालकान की सभी जमीनों का मालिकाना हक काश्तकार किसानों वापिस लेकर पंचायत व नगरपालिकाओं के नाम किया जाएगा।

इसी श्रृंखला में प्रदेश की कुछ तहसीलों में ऐसी उक्त जमीनों के इंतकाल तोड़ कर पंचायतों के नाम किए भी गए है। जबकि माल रिकार्ड के अनुसार किसान इन जमीनो पर पीढ़ियों से काश्त कर रहे है। इन जमीनों पर किसानों का पूरा मालिकाना हक था और वे इन जमीनो को खरीद-बेच व आड़ रहन भी करते थे।

एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने से पूर्व भाकियू प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में रिश्वत का बोलबाला है। इस बारे में तहसीलदार का ध्यान कई बार दिलाने के बावजूद परिणाम शून्य है।

उन्होंने तहसील कार्यालय के बाद रिश्वत की रेट लिस्ट के बड़े-बड़े बैनर भी चस्पा दिए हैं। भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार तहसीलदार का यहां से तबादला नहीं करती और तहसीलदार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच शुरू नहीं हो जाती, वे अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहेंगे।

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link

Share this story