बागेश्वर महाराज ने एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कहा ‘हिन्दू बब्बर शेर’ देखें वीडियो

Bageshwar Maharaj Narottam Mishra Hindu Babbar Sher video: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बड़ी बात कह दी है. दरअसल उनकी कथा इस समय दतिया में चल रही है और इसी मौके पर उन्होंने कथा में आए लोगों के सामने नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की है. बागेश्वर महाराज ने नरोत्तम मिश्रा को ‘सनातनी हिन्दू बब्बर शेर’ से सम्बोधित किया है जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो रह है.
भक्तों के कहे बगैर उनकी पीड़ा अपने पर्चे में लिख कर चमत्कार करने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बुलडोजर बाबा योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े थे जिनका वीडियो इंटरनेट में वायरल हो गया गया था, और अब उन्होंने एमपी के होम मिनिस्टर को हिन्दू बब्बर शेर कहकर एक बार फिर से खुद को इंटरनेट का ट्रेंडिंग टॉपिक बना दिया है.
कुछ लोगों ने मुझे दतिया आने से मना किया
एमपी के दतिया में इन दिनों पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान और हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के प्रवचन के लिए बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आमंत्रित किया गया था. महाराज ने कथा सुनने आए लोगों से अपने दिल की बात कही, उन्होंने कहा कुछ लोगों ने मुझे दतिया आने से मना किया! वो बोले एमपी के गृहमंत्री के बुलावे पर मत जाओ वरना लोग कहने लगेंगे देखो बाबा अब राजनैतिक पार्टी का समर्थन करने लगा है. हम तो कह देते हैं ‘हमारी तो एक ही पार्टी है और वो है बजरंगबली की पार्टी’
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो हिन्दू बब्बर शेर है
बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को सनातन धर्म की रक्षा करने वाला हिंदू बब्बर शेर बताया है। दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में चल रही हनुमंत कथा के दौरान लाखो लोगो की भीड़ के बीच जब यह बात बागेश्वर महाराज ने कही तो पूरा कथा पंडाल तालियों से गूंज गया। बागेश्वर महाराज यही नहीं रुके उन्होंने डॉ मिश्रा की जमकर तारीफ करते हुए यहॉ तक कह दिया की अगर ग्रह मंत्री जैसे सब राजनेता हो जाय तो देश में राम राज्य आने से कोई नही रोक सकता है।
बागेश्वर महाराज ने अपनी कथा के चौथे दिन अचानक ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का जिक्र किया ।उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी के यहां कथा करने पर कई लोगों ने कहा कि वहां कथा मत करिए नहीं आप पर स्लोगन लग जाएगा ।हमने कहा तुम सबकी ठटरी बर जाए, पहले यह तो जान लो कि वह कौन है गृहमंत्री तो एक सनातनी हिंदू बब्बर शेर है अगर ऐसे धर्म प्रेमी नेता भारत में और हो जाएं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है
डॉ मिश्रा जैसे सब हो जाएं तो राम राज्य आ जाए
बागेश्वर महाराज ने कहा कि कोई क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर आप लोग जान लो ग्रह मंत्री जैसा शालीन,सनातन प्रेमी जैसे राजनेता बिरले होते है। मैं कोई ग्रह मंत्री के यहां नही आया में उस व्यक्ति के बगल में खड़े होने आया हूं जो हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए ताल ठोक कर खड़े रहता है हम तो उसके बगल में खड़े होने आए है। डॉ मिश्रा को अपना भाई बताते हुए बागेश्वर महाराज ने कहा कि हमने आज तक राजनीति के लिए व्यास पीठ से कथा कभी नही कही और आप सब अच्छे से जान लो की कभी लेंगे भी नही। ग्रह मंत्री से भी हम चार दिन में इस कथा पंडाल के अलावा कहीं मिले ही नही। हमारी अभी तक उनसे अकेले में भेंट तक नहीं हुई है। हमारा उनसे भाई का नाता हो गया है ऐसी नम्रता,ऐसी विनम्रता जो उनमें है सभी राजनेताओं में आ जाय तो देश में राम राज्य आ जाए।
Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link