यति नरसिंहानंद गिरि ने तिरंगे का बहिष्कार करने के लिए क्यों कहा? असली वजह जान लीजिये

तिरंगे का बहिष्कार क्यों? जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने एक बार फिर ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिससे उन्हें फिर से जेल हो सकती है. यति नरसिंहानंद गिरि ने केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि इसी तिरंगे के कारण हिन्दू बर्बाद हुए हैं. हर हिन्दू के घर में हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए ‘तिरंगे का बहिष्कार करो’ 

फिर जेल जाएंगे यति नरसिंहानंद गिरि 

यति नरसिंहानंद गिरि और विवाद का पुराना नाता है. कभी महात्मा गांधी को लेकर उटपटांग देते हैं तो कभी महिलाओं के लिए गलत बात बोलते हैं. अब यति नरसिंहानंद गिरि ने सीधा भारत के रास्ट्रीय ध्वज को निशाना बनाया है. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का बहिष्कार करने की अपील की है. 

यति नरसिंहानंद गिरि ने ऐसा क्यों कहा 

Why did Yeti Narasimhanand Giri ask to boycott the tricolour: यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया-

भारत में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है । ये अभियान केंद्र सरकार के कहने पर चल रहा है। इस अभियान के लिए सरकार ने तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक कंपनी को दिया है जिसकामालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है। 

दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी अगर कोई हैं तो वो हिंदू हैं. हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं.  कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करो. लेकिन जब इनकी सरकार बन जाती है तो सरकारी ठेके  मुसलमानों को दिए जाते हैं। ये हिंदुओं के खिलाफ कितना बड़ा षड्यंत्र है?  हिंदुओं तिरंगा अभियान का बहिष्कार करो. अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस तिरंगा का बहिष्कार करो। अगर अपने घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा लगाओ, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक भी पैसा मत दो। 

 तुम्हारे पैसे से मुसलमानों को अमीर बनाकर तुम्हारे बच्चों की हत्या का इंतजाम कर रहे हैं। किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वो जिहाद के लिए जकात देता है. वही जकात तुम्हारे और तुम्हारे बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है। इन धोखेबाजों की बातों में मत फंसना, तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए।

यति नरसिंहानंद गिरि के दावे में कितनी सच्चाई है इसके बारे में सिर्फ वही बता सकते हैं. उनका कहना है कि तिरंगा बनाने का आर्डर एक मुस्लिम को दिया गया है और कोई हिन्दू उस तिरंगे को ना खरीदे जिसे बनाने के लिए सरकार ने ठेका दिया है. बल्कि कहीं और से खरीद कर या फिर पुराने तिरंगे को अपने घर में लगाएं 

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link

Share this story