Bihar Political Crisis Live: BJP छोड़ RJD के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, राज्यपाल से मिलने का समय मांगा

Bihar Political Crisis Live Update: बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है. जेडीयू और बीजेपी ने 2020 में एक एकसाथ मिलकर बिहार में सरकार बनाया था, जिसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भाजपा ने ही सीएम बनाया था. तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चल रही है. लेकिन अब यह तय हो चुका है कि जेडीयू और बीजेपी के बीच का यह गठबंधन अब टूट चुका है. नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय माँगा है.

राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे बीजेपी के 16 मंत्री

मंगलवार को एक तरफ जहां नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गठबंधन की तैयारी कर सरकार बनाना चाह रहें हैं और राज्यपाल से समय माँगा है. वहीं चर्चा है कि बिहार में भाजपा के 16 मंत्री इस्तीफा देने वाले हैं. ये सभी मंत्री सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेगे. 

नई सरकार का दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलने का समय माँगा है. समझा जा रहा है कि वे राज्यपाल से मिलकर आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार का दावा पेश कर सकते हैं.

कल या परसो शपथ लेंगे नीतीश

बिहार में सियासी उलटफेर लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी ये समर्थन पत्र नीतीश कुमार को देंगे और बिहार में अब नई सरकार बनाई जाएगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार कल या परसों एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नीतीश की नई सरकार में शामिल नहीं होगी CPI (ML)

बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार की नई सरकार में CPI ( ML) शामिल नहीं होंगी. 

एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक- उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा के बीच जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान आया है. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. अभी तक कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं बता सकता.

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link

Share this story