Haryana School Holidays: भयंकर सर्दी के चलते हरियाणा में बढ़ा शीतकालीन अवकाश, जानिये अब कब खुलेंगे स्कूल

Haryana School Holidays Extended Due To Winter: पुरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में अब 23 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। इससे पहले सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां दी थीं। दरअसल पूरे हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 23 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। हालांकि यह अवकाश 10वीं और 12वीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगा।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से सर्दी की छुट्टियां दी गईं थी। जो कि 15 जनवरी तक चलने वाली थीं। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी के बाद हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने छुट्टियां बढ़ा दीं। ऐसे में 23 जनवरी को राज्य में दोबारा स्कूल खुलेंगे।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं पर लागू नहीं होगा। बोर्ड की ओर से दोनों कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगेंगे।