Indian Railway : दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा 28 लोकल ट्रेनें, जान लें समय और किराया

लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains)के बाद अब पिछले लगभग ढाई वर्षों से बंद लोकल ट्रेनों(Local Train) का परिचालन शुरू किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से इनकी घोषणा की जा रही है। उत्तर रेलवे (Northern Railway)ने 65 अन्य लोकल ट्रेनें और आठ एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से 28 ट्रेनें दिल्ली एनसीआर(Delhi-NCR) के अन्य शहरों से चलेंगी।

इन सभी को फिलहाल अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का दर्जा देकर चलाने का फैसला किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों(Daily Passengers) को आने जाने में हो रही परेशानी दूर होगी लेकिन उन्हें एक्सप्रेस का किराया(Express Fare) देना पड़ेगा। बृहस्पतिवार को घोषित अधिकांश ट्रेनें सितंबर(September) के पहले सप्ताह से पटरी पर लौटेंगी।

पुरानी दिल्ली-हिसार (04351)- एक सितंबर

हिसार-पुरानी दिल्ली (04352)- दो सितंबर

पुरानी दिल्ली- भिवानी (04969)- दो सितंबर

जींद-पुरानी दिल्ली (04982)- एक सितंबर

गाजियाबाद-नई दिल्ली (04951)- एक सितंबर

नई दिल्ली-अलीगढ़ (04908)- एक सितंबर

अलीगढ़-पुरानी दिल्ली (04931)- दो सितंबर

पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद (04940)- दो सितंबर

शकूरबस्ती-पलवल (04408)- दो सितंबर

पुरानी दिल्ली-अलीगढ़ (04930)- दो सितंबर

अलीगढ़-पुरानी दिल्ली (04929)- तीन सितंबर

पुरानी दिल्ली-दनकौर (04932)- एक सितंबर

दनकौर-शकूरबस्ती (04907)- एक सितंबर

दनकौर-पुरानी दिल्ली- (04933)- एक सितंबर

पुरानी दिल्ली-खुर्जा (04928)-एकसितंबर

खुर्जा-गाजियाबाद (04935)- एक सितंबर

शकूरबस्ती-पुरानी दिल्ली (04944)- एक सितंबर

पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद (04942)- एक सितंबर

गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली (04957)- एक सितंबर

कोसी कलां-नई दिल्ली (04919)- एक सितंबर

नई दिल्ली-कोसी कलां (04916)- एक सितंबर

शकूरबस्ती-दनकौर (04939)- एक सितंबर

पुरानी दिल्ली-पानीपत (04583)- एक सितंबर

पानीपत-पुरानी दिल्ली (04588)- एक सितंबर

पलवल-शकूरबस्ती (04421)- दो सितंबर

पलवल-शकूरबस्ती (04445)- नौ अगस्त

-एक सितंबर से पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (14023/14024) भी चलने लगेगी।

कोरोना (Corona)के समय रेलवे की सभी ट्रेनें बंद हो गई थी। अब धीरे-धीरे उन सभी को ट्रैक पर उतारा जा रहा है। चीजें सामान्य हो चुकी है और रेलवे अपनी सभी ट्रेनें ट्रैक पर उतारकर जनता को सुविधाएं देने जा रहा है। इन ट्रेनों से उसकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।

दरअसल लोकल ट्रेनों में भीड़ की वजह से कोरोना के समय इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। मगर चीजें सामान्य होने के बाद अब इन सभी को ट्रैक पर वापस लाया जा रहा है। रेलवे बारी-बारी से ट्रेनों को ट्रैक पर ला रहा है।

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link

Share this story