Laal Singh Chaddha & Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1: भूल-भुलैया 2 से पीछे रह गई आमिर खान की फिल्म, जानिए रक्षाबंधन के हाल

Laal Singh Chaddha & Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1: इस रक्षाबंधन को दो बड़े स्टार्स आमिर खान और अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में लाल सिंह चड्ढा (LSC) और रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. दोनों ही फ़िल्में एकसाथ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को हुई हैं, लेकिन दोनों कमाई के मामले में मई 2022 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन (14.11 करोड़ रुपए) से पीछे रह गई हैं.

रक्षा बंधन से आगे निकली लाल सिंह चड्ढा

अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी नाकामी भरा साबित हो रहा है. उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हो रही हैं. लेकिन 11 अगस्त को रिलीज हुई रक्षा बंधन फिल्म से अक्षय कुमार और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हांलाकि पहले दिन कमाई के मामले में रक्षा बंधन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और आमिर खान के लाल सिंह चड्ढा से पीछे रह गई. लेकिन अक्षय की फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसी डेट पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हुई है. जिसकी वजह से दोनों फिल्मों का क्लैश बॉक्स ऑफिस में देखने को मिला है. रक्षा बंधन के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 9 करोड़ रुपए की कमाई की है.

Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 1

वहीं आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में रिलीज हुई फिल्म फारेस्ट गंप की बॉलीवुड रीमेक है. इस फिल्म के प्रमोशन में आमिर ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. लेकिन फिल्म LSC की कमाई बॉक्स ऑफिस में उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं रही है. फिल्म ने पहले दिन महज 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link

Share this story