Movies On Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही फिल्म कब रिलीज होगी

Movies On Atal Bihari Vajpayee: आज भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि है. 16 अगस्त 2018 के दिन भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था. अपने राजनैतिक विचारों और कविताओं के लिए प्रसिद्द श्री वाजपेयी के जीवन का सिर्फ एक लक्ष्य था ‘अखंड भारत’. वह ऐसे व्यक्ति थे जिनका किसी से मनभेद नहीं था. भारत को विश्वगुरु बनाने की कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए श्री वाजपेयी ने पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था.
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की डेथ एनिवर्सरी है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 में एमपी के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने Maharani Laxmi Bai Govt. College Of Excellence, Dayanand Anglo-Vedic College, D.A-V. College, Kanpur से अपनी पढाई पूरी करने के बाद राजनीति में शामिल हो गए थे. आज हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बन रहीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही फ़िल्में
Movies On Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित दो फ़िल्में बन रही हैं. जिनमे से एक उनकी बायोग्राफी है और दूसरी में उनकी राजनितिक घटनाओं से जुडी फिल्म है.
Biopic On Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी पर मूवी बनाने का फैसला लिया गया है. प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे। यह सभी मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म बनाएँगे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व पीएम श्री वाजपेयी का रोल करेंगे। इस फिल्म का टाइटल ”मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए: अटल” होगा। यह फिल्म श्री वाजपेयी के 99वें जन्मदिन में रिलीज होगी

Emergency Movie: पूर्व पीएम पर अधिरत एक और फिल्म बन रही है जिसका नाम एमरजेंसी है. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं और श्रेयस तलपड़े श्री बाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं. कंगना रनौत की एमरजेंसी फिल्म अगले साल 25 जून 2023 के दिन रिलीज होगी

Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link