Movies Releasing On 11 August 2022: 11 अगस्त के दिन रिलीज होंगी तीन फ़िल्में! आप कौन सी देखने जाएंगे?

Movies Releasing On 11 August 2022: फेस्टिव सीजन में मूवीज का बड़ा क्लैश होने वाला है. रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन यानी 11 अगस्त 2022 के दिन एक साथ तीन फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. जिनमे से दो बॉलीवुड और एक तमिल फिल्म है. फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह दिन दर्ज होने वाला है क्योंकि इस तीन तीन सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज होगी।
11 अगस्त के दिन कौन सी फ़िल्में रिलीज होगीं
Movies Releasing On 11 August:
1. कोबरा
Cobra Movie Release Date: साऊथ के सुपर स्टार Chiyan Vikram की फिल्म कोबरा पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. विक्रम की तमिल, तेलगु मलयालम ऑडिएंस के साथ हिंदी बोलने वाली जनता भी बड़ी वाली फैन है. आखिर अपरिचित और आई जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबको पछाड़ देने वाले विक्रम को कौन नहीं जानता। बता दें की विक्रम की फिल्म कोबरा 11 अगस्त के दिन रिलीज होगी, इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही समझ आ जाता है कि क्यों साऊथ फ़िल्में बॉलीवुड से कई गुना बेहतर काम करती हैं. कोबरा फिल्म में इरफ़ान पठान भी विलन का रोल कर रहे हैं. Cobra में विक्रम एक मेथामिथिशियन यानी गणितज्ञ का रोल कर रहे हैं लेकिन एक सीधे-सादे इंसान के अंदर एक कोबरा भी है जो मुश्किल वक़्त में खुद को बचाने के लिए किसी भी को डस लेता है. इस फिल्म में विक्रम के 20 अलग-अलग अवतार देखने को मिलेगें
2. लाल सिंह चड्ढा

Lal Singh Chaddha फिल्म इस समय मुश्किलों में है, फैंस आमिर खान और करीना कपूर से खूब नाराज चल रहे हैं. सोशल मिडिया में #BoycottLalSinghChaddha ट्रेंडिंग है. आमिर ने लोगों से अपील की है कि वो प्लीज़ उनकी फिल्म को बॉयकॉट ना करें। बता दें की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की क्लासिक कल्ट फिल्म Forest Gump की रीमेक है जो 11 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के एवरेज होने का डर है क्योंकि करोड़ों लोग इस फिल्म को ना देखने की बात कह रहे हैं
3. रक्षा बंधन

अक्षय कुमार की फिल्म Raksha Bandhan भी 11 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है, लगातार तीन फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की यह फिल्म हिट होगी या फ्लॉप इसका पता 11 अगस्त के दिन पता चल जाएगा। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के बीच अटूट पवित्र रिश्ते से जुडी है. एक भाई जो अपनी बहन के लिए जान दे सकता है और ले भी सकता है जैसी कहानी है.
अब आपके सामने तीन फिल्मों के ऑप्शन है इन तीनों में आप कौन सी फिल्म देखने जाएंगे हमें जरूर बताएं
Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link