Murder In Delhi: दिल्ली के भरे बाजार में युवक का बेरहमी से कत्ल, 5 युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू

Delhi Malviya Nagar Murder News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है कि वे सरेराह हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला मालवीय नगर से सामने आया है। जहाँ युवक को गुरूवार की शाम 5 की संख्या में रहे युवकों ने भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान मयंक पवार (Mayank Pawar) के रूप में की गई है।
वीडियो आया सामने
Delhi Malviya Nagar Murder Caught On Camera: घटना का वीडियो वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि 4-5 की संख्या में हमलावर युवक उसे किस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं। तो वहीं बाजार में मौजूद लोग महज तमाशबीन बने रहें। गंभीर रूप से घायल मयंक को उसका दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाँ घायल की मौत हो गई।
Delhi Malviya Nagar Murder Video:
आपस में बहस होने पर हत्या
मयंक के दोस्त का कहना था कि वे दोनों बेगमपुर (Begumpur) में बैठे थे। इस दौरान 4-5 लड़कों के साथ उनकी बहस हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और उन्होंने पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। मयंक और उसका दोस्त जान बचाकर वहां से भाग गए। आरोपी उनका पीछा करते हुए मार्केट में पहुंच गए और मयंक को घेर कर चाकुओं से हमला कर दिया।
हमलाबरों की तालाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक मयंक पवार होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुका था। उस पर हमला करने वाले आरोपी वारदात के बाद से ही फरार हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है हमलाबर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link