PNB सस्ते में बेच रहा 14300 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी, जानें कैसे?

PNB Mega E-Auction: अगर आप भी आने वाले दिनों में सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी (pnb auction details) आपके लिए यह मौका लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए मेगा ई-ऑक्शन (mega e auction) का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें आपको रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल, और एग्रीकल्चर लैंड खरीदने का मौका मिलेगा.
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा है कि अगर आप भी अर्फोडेबल रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.
25 अगस्त को लगा सकते हैं बोली
बैंक ने बताया कि आप 25 अगस्त 2022 को सस्ते घर या फिर लैंड के लिए बोली लगा सकते हैं. बता दें यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा तो यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा.
Your search for affordable residential and commercial properties will come to an end here!
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 22, 2022
Log on to e-Bikray portal https://t.co/N1l10rJGGS for bidding.#Auction #bidding #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/0SQWa33DdQ
चेक करें कितनी प्रापर्टी का होगा ऑक्शन?
पीएनबी के इस ऑक्शन में 14308 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. इसके अलावा 2682 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. वहीं, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की संख्या 1468 है. वहीं, एग्रीकल्चर प्रॉपर्टी 107 हैं, जिसके लिए आप बोली लगा सकते हैं.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इसके अलावा इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.