Vinayak Mete Accident: तीन बार विधायक रहे विनायक मेटे की सड़क हादसे में मौत

Vinayak Mete Accident, Vinayak Mete Death News: महाराष्ट्र (Maharshtra) के शिवसंग्राम पार्टी (Shivsangram Party) के अध्यक्ष विनायकराव मेटे (Vinayakrao Mete) का आकस्मिक निधन से राज्य समेत पूरे देश में शोक की लहर उमड़ पड़ी है।
Vinayak Mete Accident: भीषण एक्सीडेंट में गई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) पर भीषण सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय विनायक मेटे की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में उनकेड्राइवर और बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शिवसंग्राम पार्टी अध्यक्ष रविवार सुबह को पुणे से मुंबई के तरफ आ रहे थे। तभी रसायनी पुलिस स्टेशन अंतर्गत भातान टनल के पास उनकी गाडी उनकंट्रोल हो गई और ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि गाडी के परखच्चे उड़ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार मेटे के सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विनायकराव मेटे मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में आयोजित मराठा समुदाय से संबंधित बैठक में हिस्सा लेने मुंबई आ रहे थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटील सहित तमाम दलों के नेताओं ने विनायक मेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Disclaimer:
Story published through syndicated feed
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DHN Press Team.
Source link