हरियाणा को करोड़ों की सौगात, जिस गांव में नहीं है धर्मशाला वंहा बनेंगे बारात घर, देखें अन्य घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कहा कि प्रदेश के 2 करोड़ 84 लाख आबादी मेरा परिवार है और उनकी देखभाल करना मेरा काम है। पिछले 8 सालों में हमारी सरकार ने प्रदेश में लोगों का जीवन सरल बनाया है। परिवार पहचान पत्र के डाटा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इस कार्यक्रम से प्रदेश में 72 लाख परिवारों की पहचान हुई। इन परिवारों के 2 करोड़ 84 लाख सदस्यों में 3100 बुजुर्ग ऐसे मिले जो अकेले अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनको संभालने का काम अब हरियाणा सरकार करेगी, जिसके तहत उनके लिए आश्रम बनाए जाएंगे और उनकी देखभाल का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिन गांवों में धर्मशालाएं नहीं हैं, वहां बारात घर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को पलवल क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान बड़ौली गांव में सीएम ने कहा कि कई गांवों से बारात घर की मांग सामने आई है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रहा है। साथ ही अन्य फसलों की खरीद भावान्तर भरपाई योजना से की जा रही है। सीएम ने बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा मई तक दिए जाने का विश्वास दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे सरपंचों से मांग पत्र के साथ साथ गांव की एक-एक प्रमुख मांग के बारे में पूछा तो अनेक सरपंचों ने गांव में बारातघर और शमशान घाट से जुड़ी मांग रखी। मुख्यमंत्री ने तुरंत घोषणा करते हुए कहा जिस गांव में एक भी धर्मशाला नहीं है वहां पर बारात घर खोले जाएंगे। इसी तरह शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत सभी गांवों में शमशान या कब्रिस्तान में चार दीवारी, शेड, पीने का पानी व रास्ता भी बनवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने चांदहट गांव में अपने जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों से कहा कि चांदहट गांव के 96 युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी गई है जो कि इस बात का प्रमाण है कि सरकार नौकरियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं कर रही है और बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। सरकार ने गांव में लाल डोरा के अंदर बने मकानों की रजिस्ट्रियां शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने सर्कार की स्वामित्व योजना सराहना की इससे ग्रामीणों को अपने घरों का मलिकाना हक़ मिल सका है।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार हर सुख दुख में आमजन के साथ खड़ी है और आधारभूत ढांचागत विकास के साथ आमजन को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने होडल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के मामले में रखी गई मांग पर उन्हें राहत देते हुए सम्बंधित सफाई कर्मचारियों की लंबित सैलरी 75 फीसदी तुरंत रिलीज़ करने के आदेश दिए।