साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद सरकार हुई गंभीर, देखने को मिले कई बदलाव..

सड़क हादसे में हुई थी साइरस मिस्त्री की मौत

महारष्ट्र के पालघर में चार सितंबर 2022 को देश के मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मर्सिडीज जैसी सुरक्षित कार के भी परखच्चे उड़ गए। मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गई थी।
हादसे के बाद उठे सवाल

देश के मशहूर उद्योगति की मौत के बाद सड़क सुरक्षा पर भी सवाल उठे। मिस्त्री भले ही कार में पीछे की सीट पर बैठे हुए थे लेकिन हादसे के बाद शुरूआती जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि पीछे बैठने के बाद मिस्त्री ने सुरक्षा के लिए सीटबेल्ट नहीं लगाई थी। जिसके कारण उनकी मौत हुई।
मिस्त्री की मौत ने सिखाया सबक

साइरस मिस्त्री की मौत सभी को एक बड़ा सबक सिखा गई। कई राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पीछे की सीटबेल्ट को लगाना जरूरी किया। इसके लिए पुलिस और सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए गए। सड़क पर वाहनों को रोककर पुलिस की ओर से पीछे की सीट पर सीटबेल्ट लगाने को लेकर जागरूक भी किया गया।
दिल्ली पुलिस ने काटे चालान

देश की राजधानी की बात करें तो यहां पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले तो लोगों को कार में पीछे की सीट पर बैठने वालों को जागरूक किया। बाद में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।