Bajaj की CT 125X अब नए रेट्रो लुक में आई गर्दा उड़ाने, कम कीमत और तूफानी फीचर्स के सामने Hero Splendor पड़ी फीकी

बजाज CT 125X बाइक में बेहतरीन लुक दिया गया है
माइलेज की बादशाह Bajaj की CT 125X अब नए रेट्रो लुक में, कम कीमत और तूफानी फीचर्स के सामने Hero Splendor का उड़ जाएगा चैनBajaj CT 125X बाइक में शानदार स्पोर्टी लुक दिया गया है। बजाज बाइक में राउंड हेडलैंप, LED डीआरएल, रबर टैंक सेफ्टी, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड दिए गए है। बजाज CT 125X बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है।
बजाज CT 125X बाइक में सीटिंग काफी बढ़िया दी गई है
नई Bajaj सिटी 125x बाइक के रियर में भारी चीज को रखने के बड़ी ग्रैब रेल दी गई है। बजाज बाइक में सिंगल पीस सीट काफी लंबी दी गई है। जिससे सीटिंग काफी बढ़िया देखने को मिल जाती है। जिससे कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति और राइडर दोनों को ही पर्याप्त जगह मिल जाती है। कंपनी ने बाइक के बॉडीवर्क पर ज्यादा काम तो नहीं किया लेकिन ये बाइक उन लोगों को ध्यान में रखते हुए उतारी गई है जो हर दिन एक जगह से दूसरी जगह तक यात्रा करते है उनके लिए ये बाइक काफी बेस्ट हो सकती है।
बजाज CT 125X बाइक में पॉवरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है
बजाज CT 125X बाइक में मजबूत और पॉवरफुल इंजन दिया गया है। बजाज CT 125X बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर मानी जाती है।
नई बजाज CT 125X बाइक की कीमत
बजाज CT 125X बाइक में ब्लू के साथ ब्लैक कलर, रेड के साथ ब्लैक कॉम्बिनेशन और ग्रीन के साथ ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। नई बजाज CT 125X बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है। बजाज सीटी 125एक्स बाइक का भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर ,हीरो सुपर स्प्लेंडर और हौंडा शाइन जैसी पॉपुलर बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिल जाता है।