क्या आपको पता है की iPhone के Apple वाले लोगो पर होता है ये एक खूफिया बटन, टैप करते ही होने लगेगा ये काम..

iPhone Features: आईफोन अपने प्रीमियम फीचर्स के लिए जाना जाता है साथ ही इसका डिजाइन भी बेहद ही दमदार होता है. अगर आप लंबे समय से आईफोन यूजर है तो आपको आज हम एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके काम बेहद ही आसान बना सकता है और पलक झपकते ही आप अपना पसंदीदा टास्क अपने आईफोन में परफॉर्म कर सकते हैं.
कौन सा है यह फीचर और क्या है इसकी खासियत
आईफोन के जिस फीचर की बात हम कर रहे हैं वह इसमें मिलने वाला एक सीक्रेट फीचर है जो आपको बेहद ही सहूलियत देता है. इस फीचर की बदौलत आप अपने पसंदीदा ऐप या पसंदीदा टास्क पर बस टैप करते ही पहुंच सकते हैं. आईफोन के पीछे एक एप्पल का लोगो आप सभी ने जरूर देखा होगा जो बेहद ही पॉपुलर है. असल में यह लोगो एक खास तरह का बटन होता है जिस पर आप कोई टास्क असाइन कर सकते हैं. जब आप इस पर टैप करते हैं तो आपके सामने वह टास्क या वह ऐप खुल जाता है. इससे आपको अपना काम करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है और आप फर्राटे की स्पीड से अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट
अगर आप एप्पल आईफोन के इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाना पड़ेगा और यहां पर जाते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जो एक्सेसिबिलिटी का होता है. इस ऑप्शन को टच करने के बाद आपको बैक टैप ऑप्शन में जाना पड़ेगा. इस ऑक्शन में जाने के बाद आपको डबल टाइप और ट्रिपल टाइप का ऑप्शन चुनना पड़ेगा. एक बार आप इस ऑप्शन को चुन लेते हैं तो आपको फिर आई फोन के बैक पर लगे हुए इस लोगों को एक्टिवेट करने के लिए बस दो बार या तीन बार टैप करना पड़ेगा.