Haryana News: हरियाणा सरकार ने किया बड़ा एलान! नये साल पर तैयार होंगे नये रेलवे रूट

New Rail Line In Haryana: केंद्रीय रेल मंत्री को हरियाणा सरकार ने एक रिमाइंडर भेजा है। जिसमे हरियाणा सरकार को नए साल पर करनाल यमुनानगर रेल लाइन का तोहफा मिलने की सम्भावना है। आपको बता दें कि CM मनोहर ने केन्द्रीय रेल मंत्री को जो रिमाइंडर भेजा है उसमे करनाल-यमुनानगर रेल लाइन के अलावा हिसार एयरपोर्ट की रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए भी काम किया जा रहा है।
रेल अवसंरचना परियोजनाओं के लिए हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 128 मिलियन अमरीकी डॉलर (1040 करोड़ रुपए) का ऋण की मंजूरी मिल चुकी है। अब अधर में लटके रेल प्रोजेक्ट्स पर काम किया जायेगा।
अब एक सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से हिसार-भिवानी-रोहतक-पानीपत-अंबाला होते हुए सिरसा से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने के लिए उत्तर रेलवे से अनुरोध किया गया है। राज्य में बेहतर रेल प्रबंधन के लिए एचआरआईडीसी का गुरुग्राम में स्थायी प्रधान कार्यालय बनाया जाएगा।