IAS Tina Dabi की छोटी बहन रिया डाबी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की ऐसी तस्वीर, देख कर आप...

अलवर के गांव में जागरुक करने पहुंची IAS Ria Dabi
रिया डाबी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. उस तस्वीर में रिया गांव के दर्जनों लोगों के सामने खड़ी हुई हैं. उनके सामने कई सारी महिलाएं वहां पर बैठी हुई हैं, जबकि कुछ पुरुष भी वहां पर खड़े होकर उनकी बातें सुन रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वह गांव के लोगों को किसी विषय में जागरुक कर रही हैं. हालांकि तस्वीर में गौर करेंगे तो उन्होंने यह जानकारी दी कि वह अलवर के खैरथल में हैं. इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी खड़े हुए हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. तस्वीर देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि कलेक्टर साहिबा तो बहुत एक्टिव हैं.
बहन Tina Dabi की तरह मिली पॉपुलैरिटी
इंस्टाग्राम पर रिया डाबी के 4 लाख 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिया डाबी अक्सर कुछ न कुछ जरूर पोस्ट डालती हैं. पिछले हफ्ते 12 दिसंबर को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया था, जिसमें वह साड़ी पहनकर किसी प्रोग्राम में बैठी हुई नजर आ रही हैं. उनकी बड़ी बहन टीना डाबी (Tina Dabi) ने जब साल 2015 में यूपीएससी में टॉप किया था तो वह एक बड़ी शख्सियत बनकर उभरीं. उन्हीं के नक्शे कदम को फॉलो करते हुए रिया डाबी ने भी 2021 में यूपीएससी क्लियर किया और अब वह अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं.