Electric Scooter खरीदने से पहले जान ले ये 5 जरूरी बातें, नहीं तो सकता है आपके साथ धोखा

Electric Scooter खरीदने से पहले जान ले ये 5 जरूरी बातें, नहीं तो सकता है आपके साथ धोखा

पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा किफायती माना जा रहा है, जिसके चलते EV व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी देखते हुए कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार नए-नए वाहन लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अभी भी कुछ लोगों के बीच कन्फ्यूजन देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक-स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके सामने दुविधा की स्थिति उत्पन्न ना हो तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

क्यों खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर:

सबसे पहले आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के उद्देश्य को तय करें. आप इसे व्यवसायिक कामों के लिए खरीद रहे या खुद के उपयोग के लिए. व्यवसायिक कामों लिए उपयोग में आने वाली ई-स्कूटर में स्टोरेज स्पेस और उसके भार वहन करने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाती है. इससे जुड़े मॉडल्स वस्तुओं के डिलीवरी के लिए उपयोग किए जाते हैं. व्यावसायिक रूप से उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद कम फीचर्स के साथ आते हैं. इनकी गति भी बेहद कम होती है. हीरो इलेक्ट्रिक, जितेंद्र ईवी और ओकिनावा कुछ ऐसे ब्रांड हैं जो व्यवसायिक उपयोगों के सिए ई-स्कूटर लॉन्च करते हैं.

खुद के लिए उपयोग किए जाने ई-स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों हाई और लो स्पीड फॉर्मेट में उपलब्ध है. लो स्पीड के साथ आने वाले ई-स्कूटर सस्ते होते हैं. ये शहर के भीतर कम दूरी के लिए उपयोग करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त माने जाते हैं. इस वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती. वहीं, हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन प्रीमियम श्रेणी में आते हैं. इसमें एथर 450X, बजाज चेतक, रिवोल्ट आरवी400, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 प्रो जैसे नाम शामिल हैं. ये अच्छे फीचर्स, स्टोरेज कैपेसिटी और बेहतर फिनिश के साथ आते हैं.

वाहन की रेंज और स्पीड:

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले तय कर लें कि कितनी स्पीड और रेंज वाली गाड़ी आप खरीदना चाहते हैं. अगर आपकी रेंज कम है तो आप 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले स्कूटर का चयन कर सकते हैं. हालांकि, जिन शहरों में फ्लाईओवर ज्यादा हैं, वह इस रेंज की स्कूटर लेना अच्छा विकल्प नहीं होगा. अगर आप डेली 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं तो आप हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.

बैटरी और चार्जिंग:

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां अपने वाहन में स्वैपेबल, रिमूवेबल और फिक्सड बैटरी के विकल्प देने लगी हैं. स्वैपेबल बैटरी देने वाले ब्रांड्स शुरुआती दौर में चुनिंदा शहरों में बैटरी स्वैपिंग सुविधा भी दे रहे हैं. जहां पर आप राइडर सब्सक्रिप्शन के आधार पर अपने डिस्चार्ज बैटरी के बदले चार्ज की हुई बैटरी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको मामूली धनराशि खर्च करनी होगी. रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से निकालकर घर, ऑफिस, या यहां तक कि एक पार्किंग में भी चार्ज कर सकते हैं. लेकिन एक अच्छी पार्किंग स्पेस या चार्जिंग स्टेशन इसके रिचार्ज करने के लिए बढ़िया जगह  साबित होती है. 

कीमत और सब्सिडी:

आज के समय में राज्य सरकारें अपने स्टेट में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की सब्सिडी योजनाएं दे रही हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर FAME II सब्सिडी का भी लाभ दिया जा रहा है. जिससे महंगे स्कूटरों की कीमत में भी भारी कटौती देखने को मिल रही है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, FAME II सब्सिडी केवल 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मार्च 2024 तक उपलब्ध होगी. FAME II की समाप्ति के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में इजाफा हो सकता है. 


ऑफ्टर सेल सर्विस:

पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विसिंग कराने की प्रकिया उतनी आसान नहीं है. इस सेगमेंट की ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहे हैं. वहीं, सर्विसिंग के लिए वे मोबाइल नेटवर्क जैसी तकनीक पर निर्भर हैं. ऐसे में स्कूटर खरीदते समय सर्विसिंग को लेकर पहले ही कस्टमर पूरी जानकारी ले लें.

Share this story