Maruti Suzuki Omni: मारुति सुजुकी ओमनी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट! देखें लुक समेत फीचर्स

Maruti Electric Cars, Maruti Suzuki Omni Electric car, Maruti Suzuki Omni Electric car price, Maruti Suzuki Omni Electric car features, Maruti Suzuki Omni Electric car design, Maruti Suzuki Omni Electric car launching date,मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार, मारुति सुजुकी ओमनी इलेक्ट्रिक कार कीमत, मारुति सुजुकी ओमनी इलेक्ट्रिक फीचर, मारुति सुजुकी ओमनी इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग
Electric Cars: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड ऑटो सेक्टर में अब काफी तेज होती जा रही है. इसलिए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही है. जानकारी के मुताबिक देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, अपनी बेस्ट सेलिंग रही फैमिली कार मारुति सुजुकी ओमनी को फिर से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है. 

मारुति ओमनी इलेक्ट्रिक कार पावर रेंज 

कंपनी अपनी इस कार की इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पावरफुल बैटरी बैकअप का इस्तेमाल कर सकती है. जिससे इस कार की पावर रेंज 300 किलोमीटर से 400 किलोमीटर तक की हो सकती है. 

मारुति ओमनी इलेक्ट्रिक कार डिजाइन 

कुछ समय पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर के कुछ स्टूडेंट ने मिलकर ओमनी कार के लिए कुछ डिजाइन तैयार किये थे. ऐसा माना जा रहा है, कि कंपनी ओमनी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में इन डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकती है. नयी ओमनी में इंटीग्रेटेड LED DRLs हेड लैंप के साथ, बंपर के नीचे फॉग लैंप्स, एलइडी इंडिकेटर, बॉडी कलर के आउटसाइड रिव्यू व्यू मिरर दिए जा सकते हैं. वहीं, इसके पिछले हिस्से में स्लाइडिंग डोर को पहले की तरह ही बरकरार रखा जा सकता है और इसके बैक साइड में एलइडी टेल लाइट दी जा सकती है. साइज के मामले में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

मारुति सुजुकी लॉन्चिंग

ओमनी के इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि इसे 2030 के आखिर तक इसे पेश किया जा सकता है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां हो या चार पहिया, अब लगभग सभी कंपनियां अपने बेस्ट सेलिंग वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में कन्वर्ट करने में लगी हुई है. 

इससे है मुकाबला 

मारुति सुजुकी मारुति की यह कार पीएमवी ईएएस ई से मुक़ाबला करेगी, यह शहरी इस्तेमाल के लिए एक छोटी ईवी है. जिसमें एक 48-वोल्ट के बैटरी का उपयोग किया गया है. इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 13.6PS की पॉवर और 50 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 70 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 120km, 160 km और 200 km तीन तरह के रेंज का विकल्प मिलता है.

Share this story