नए साल पर Maruti ने दिया बड़ा तोहफा, ग्राहक अब फ्री में कर पाऐगें ये फीचर अपग्रेड, जानिये कैसे

Maruti baleno: मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो को, जानें ग्राहकों को कैसे मिलेंगे शानदार फीचर्स, maruti updated premium hatchback baleno, know how customers will get these features, automobile news, auto news, car news, bike news, car and bike news, latest news, news in hindi, maruti suzuki, maruti baleno, baleno, baleno 2022, baleno price on road, baleno price in india, baleno car price in india 2022, maruti baleno car, maruti baleno software, car software, मारुति बलेनो, मारुति सुजुकी बलेनो, बलेनो, मारुति सुजुकी बलेनो प्राइस, मारुति बलेनो सॉफ्टवेयर, कार सॉफ्टवेयर, एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, best car under 7 lakh, maruti suzuki baleno, baleno price, maruti suzuki cars price, android auto, android auto on baleno, apple carplay, apple carplay maruti suzuki baleno new features

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी कुछ ना कुछ हटकर करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में अपने कई कारों को अपडेट किया और उसके बाद कंपनी ने एक मुफ्त में ग्राहकों को तोहफा दे दिया है । दरअसल यहां पर बात हो रही है मारुति बलेनो (Maruti Baleno) में आई कुछ अपडेट के बारे में

आप को बता दें कि कंपनी मारुती सुजुकी ग्राहकों के लिए कुछ ना कुख करती रहती है। कंपनी ने मारुति बलेनो (Maruti Baleno) को खास अवतार में लॉन्च किया है। जिससे ग्राहकों को ये कार काफी पंसद आ रही है।  2022 में नए अवतार में आने के बाद इसे ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड बना दिया गया था।

मारुति बलेनो (Maruti Baleno) में कंपनी ने  OTA अपडेट के जरिए नए फीचर्स की सुविधा दी है। खास बात है कि आप इन फीचर्स को घर बैठे ही पा सकते हैं। 


Maruti Baleno में आया ये सॉफ्टवेयर अपडेट

आप को बता दें कि मारुती कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नई बलेनो में वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay, और HUD में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स को जोड़ा है। ग्राहक इन फीचर्स को फर्मवेयर अपडेट के जरिए पा सकते हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से या स्मार्टफोन अपडेट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। 

लोगों के लिए ऐसे खास होगा ये फीचर

वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ अब यूजर्स वायरलेस तरीके से ही अपने फोन को कनेक्ट कर पाएंगे। पहले, यूएसबी केबल के जरिए फोन को सिस्टम में प्लग करने की जरूरत होती थी। इसके साथ ही, अब एचयूडी (हेड्स अप डिस्प्ले) पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलने से ड्राइवर को काफी सुविधा होगी। आपको बार-बार फोन या इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में देखने की जरूरत नहीं होगी। जिससे लोगों का कार ड्राइव करने का मजा दोगुना हो जाएगा।

Baleno में पहले से मिलने वाले फीचर्स

बता दें कि 2022 बलेनो में  समें 6 एयरबैग, हेड अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और एक बड़ा 9” टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है मिलता है।

2022 बलेनो का इंजन और कीमत

इसमें 1.2L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह लगभग 90 बीएचपी और 113 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी विकल्प के साथ जोड़ा गया है। नई बलेनो की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.6 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story