Samsung Flip 3 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए ऑफर सिर्फ इस दिन तक है..

Samsung Flip 3 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए फोन के फीचर्स और डील के बारे में.

8GB Ram 256GB Storage 12MP Dual Camera 3300mAh battery Feature Phone Samsung Galaxy Z Flip3 5G can Buy Under Rs 60000: Samsung प्लेटफॉर्म पर सेल का आयोजन हो रहा है, जिसमें सैमसंग के कई स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है। आइए इन फोन के फीचर्स और डील के बारे में जानते हैं।

60 हजार रुपये से भी सस्ता है सैमसंग का ये फोन

60 हजार रुपये से भी सस्ता है सैमसंग का ये फोन

Samsung ने Big Holiday Sale की शुरुआत कर दी है। इस सेल के दौरान कई ऑफर और डिस्काउंट लिस्टेड हैं। ऐसी ही बेस्ट डील Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है, जो एक फोल्ड होने वाली स्क्रीन है।

 

57999 रुपये में मिल रहा है फोन

57999 रुपये में मिल रहा है फोन

Samsung Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन सेल के दौरान 57999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें एक्सचेंज, कैशबैक समेत सभी ऑफर शामिल हैं। इस कीमत में 8GB Ram और 128GB इंटनरल स्टोरेज मिलती है। इसमें 18 महीने की No Cost EMI भी मिल रहा है।

 

Samsung Galaxy Z Flip3 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Flip3 5G के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दी गई हैं। अंदर की तरफ 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो फोल्ड हो सकता है। वहीं बाहर की तरफ भी एक स्क्रीन है। इस मोबाइल में रियर साइज पर 12MP + 12MP का सेटअप है और 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G की बैटरी और रैम

Samsung Galaxy Z Flip3 5G की बैटरी और रैम

सैमसंग के इस फोन में 3300 mAh की बैटरी दी गई है। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 888 स्नैपड्रैगन के साथ आता है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है। इनके नाम फैंटम ब्लैक, क्रीम लेवेंडर है।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G  वॉटर रेसिस्टेंस

Samsung Galaxy Z Flip3 5G वॉटर रेसिस्टेंस

सैमसंग के इस मोबाइल पर लिस्टेड सेल 25 दिसंबर तक है। सैमसंग पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह दुनाया का पहला वॉटर रेसिस्टेंस फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

Share this story