मार्किट में आग लगाने आ रहा 8 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स जानकर दिल करेगा खरीदने को..

मार्किट में आग लगाने आ रहा 8 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स जानकर दिल करेगा खरीदने को..

POCO नए साल पर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका टीजर भी सामने आ गया है. फोन का नाम Poco C50 है, इसे जनवरी 2023 में पेश किया जाएगा. POCO C40 की तरह यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा. नए फोन में कई अपडेट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Poco C50 की कीमत और फीचर्स...

Poco C50 Price In India

मार्किट में आग लगाने आ रहा 8 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स जानकर दिल करेगा खरीदने को..

टीचर में फोन के फीचर्स को नहीं बताया गया है, लेकिन संकेत मिलते हैं कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. यह Redmi A1+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसको इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फो 3 जनवरी को पेश हो जाएगा. Redmi A1+ की कीमत 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के लिए 7,499 रुपये और 8,499 रुपये है. इसकी कीमत भी ठीक ऐसी ही रहने की उम्मीद है. इसको फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी Redmi A1+ जैसे हो सकते हैं. आइए जानते हैं Redmi A1+ के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi A1+Specifications

Redmi A1+ में 60Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. पीछे की तरफ लेदर फिनिश का सपोर्ट मिलेगा. फोन में 3GB तक RAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा. लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसको बढ़ाया जा सकता है. 

मार्किट में आग लगाने आ रहा 8 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स जानकर दिल करेगा खरीदने को..

Redmi A1+ Camera & Battery

Redmi A1+ में 8MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी शूटर मिलता है. वहीं 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन Android 12 OS (गो एडीशन) के साथ आता है.

Share this story