Tata ला रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी! इतनी हो सकती है कीमत

टाटा मोटर्स ने 18 अक्टूबर 2021 को Tata Punch को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. बाजार में आने के बाद से ही ये माइक्रो एसयूवी काफी मशहूर हुई है और ग्राहक तेजी से इसे खरीद भी रहे हैं. कंपनी ने बीते अग्स्त महीने में इसके 1 लाखवें यूनिट को भी रोलआउट किया था. महज 10 महीनों के भीतर इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली ये पहली एसयूवी रही है.
कैसी होगी नई Tata Punch EV:
बताया जा रहा है कि, नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज को भी तैयार किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी में भी टिगोर और टिएगो के तर्ज पर जिप्ट्रॉन (Ziptron) तकनीक का ही इस्तेमाल करेगी. ये भी ख़बर है कि कंपनी इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश कर सकती है, जिसमें एक मिडियम रेंज देगा और दूसरा हायर रेंज वाला बैटरी पैक होगा.
जहां तक डिजाइन की बात है तो संभव है कि, इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को न मिले. इसका एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा ICE मॉडल जैसी ही होगा, हालांकि बतौर इलेक्ट्रिक कार इसमें कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन जरूर देखे जा सकेंगे. ये कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी और टिएगो ईवी के बीच पोजिशन करेगा, और इसमें पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
बैटरी रेंज को लेकर क्या है रिपोर्ट:
हालांकि कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है. इस लिहाज से ये कार तकरीबन 250 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग देगी. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिए जाने की उम्मीद है.
क्या हो सकती है कीमत:
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को भी किफायती रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. हाल ही में लॉन्च की गई टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऐसे में उम्मीद है कि नई पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी को 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.