Auto Expo 2023 में लुप्त हुई टाटा की 'Blackbird', कही भी नहीं हुई लिस्ट

क्या है टाटा का प्लान बी?
टाटा मोटर्स के पास सब-4 मीटर एसयूवी के तौर पर टाटा नेक्सन है और मिड साइज एसयूवी के तौर पर टाटा हैरियर है, जिसकी लंबाई करीब 4.6 मीटर है. ऐसे में टाटा मोटर्स एक नए एसयूवी लाना चाहती है, जो 4 मीटर और 4.6 मीटर के बीच में कहीं फिट हो जाए.
इसके लिए पहले तो ब्लैकबर्ड के लाए जाने की बातें थीं लेकिन अब उसी नहीं लाया जाएगा. इसकी जगह टाटा अपनी कर्व का ICE वर्जन लाएगी. टाटा की ओर से भी पुष्टि कर दी गई कि वह कर्व को ICE वर्जन में भी लाएगी.
टाटा ने कर्व को साल 2022 की शुरुआत में शोकेस भी किया गया था और अब ऑटो एक्सपो 2023 में फिर से शोकेश किया है. हालांकि, पहले कर्व का ईवी वर्जन लाया जा सकता है, फिर उसके कुछ समय बाद ICE वर्जन लाया जा सकता है. टाटा कर्व को कूपे स्टाइल वाला डिजाइन मिलेगा. इसमें टेपरिंग रूफलाइन होगी, जिस कारण रियर सीट हेडरूम कम हो सकता है. यह काफी फीचर लोडेड होगी.
इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड सीटें जैसे बहुत से फीचर्स होंगे. कार में अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं.