WhatsApp का आ गया नया अपडेट, अब बिना नंबर सेव किए भी सीधे भेज सकते हैं मैसेज... जानिए क्या है वो तरीका...

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में जिस ऐप को दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वह है वॉट्सऐप. निजी कामकाज के अलावा बड़े से बड़े व्यवसायिक डील तक, यहां तक कि सरकार के बड़े-बड़े अनाउंसमेंट और नोटिस भी आज वॉट्सऐप के जरिए सर्कुलेट हो रहे हैं. घंटों ई-मेल में किसी बात को समझाने की बजाय आज वॉट्सऐप के जरिए कामकाज बहुत सरल हो गया है. वॉट्सऐप के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए मेटा (Meta) समय-समय पर इसमें नए नए फीचर ला रहा है.
हाल ही में मेटा ने वॉट्सऐप में मैसेज योरसेल्फ (Message Yourself) नाम का फीचर रोलआउट किया था. ये फीचर बड़े काम का है और लोगों को अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हम सभी ये मानते हैं कि अगर हमें वॉट्सऐप पर किसी से संवाद करना है तो इसके लिए उसका नंबर हमारे मोबाइल फोन में सेव होना चाहिए. आमतौर पर लोग भी यही मानते हैं और ऐसा ही करते हैं. लेकिन, ये जरूरी नहीं है कि आप नंबर सेव करके ही किसी के साथ बात कर पाए. जी हां, आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज या सालों उससे बात कर सकते हैं.
जानिए कैसे
खास तौर पर ये लेख महिलाओं के लिए बड़े ही काम का साबित होने वाला है क्योंकि अक्सर महिलाएं सिक्योरिटी रीजन से सामने वाले व्यक्ति का नंबर अपने पास सेव नहीं करना चाहती. कई बार उन्हें जब किसी के साथ महत्वपूर्ण बात करनी होती है तो उन्हें नंबर सेव करना पड़ता है. लेकिन, अब ऐसा जरूरी नहीं है. बिना नंबर सेव किए भी आप वॉट्सऐप पर बातचीत कर सकते हैं.
ये है तरीका
-बिना नंबर सेव किए अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हाल ही में रोल आउट हुआ फीचर 'मैसेज योरसेल्फ' की सहायता लेनी होगी. सबसे पहले आप कांटेक्ट लिस्ट में जाकर 'मैसेज योरसेल्फ' में खुद को उस नंबर को भेजें जिससे आप बातचीत करना चाहते हैं.
-जैसे ही आप ये नंबर खुद को भेज देंगे तो आपको ये संख्या नीले रंग में दिखाई देने लगेगी.
-अब नंबर पर टैप करें और आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे. पहला 'चैट विद फोन नंबर' दूसरा 'वॉट्सऐप पर कॉल करें' तीसरा 'कांटेक्ट में ऐड करें'
-पहला विकल्प यानी 'चैट विद फोन नंबर' को चुनते ही चैट विंडो खुल जाएगी और आप यहां आसानी से उस व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकते हैं.
बता दें, इस फीचर के अलावा वॉट्सऐप ने हाल ही में 'हाइड माय प्रोफाइल पिक्चर' या 'हाइड माय लास्ट सीन' जैसे फीचर लोगों को प्रदान कर दिए हैं जो लोगों को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. ध्यान दें, जिस व्यक्ति का नंबर आपके मोबाइल फोन में सेव नहीं है या जिससे आप बात कर रहे हैं, उसे आप किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकते. ग्रुप में ऐड करने के लिए आपको पहले उस व्यक्ति का कांटेक्ट लिस्ट में ऐड करना होगा.