नए बूट सूट पहन कर रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में घुसे चोर, डायमंड की रिंग और पांच लाख नकदी से भरा बैग लेकर हुए फुर्र..

बैग के अंदर रखे ई-सिम वाले फोन को ट्रेस करने पर बैग गांव तिगड़ाना के समीप झाड़ियां में पड़ा हुआ मिला। बैग के अंदर से चोर डायमंड की रिंग, पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
भिवानी के एक निजी होटल में आयोजित रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सज-धज के आए चोर डायमंड की रिंग व लाखों रुपये से भरे बैग को चोरी कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि अभी तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बैग के अंदर रखे ई-सिम वाले फोन को ट्रेस करने पर बैग गांव तिगड़ाना के समीप झाड़ियां में पड़ा हुआ मिला। बैग के अंदर से चोर डायमंड की रिंग, पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों पर संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित गांव ढांगर निवासी तसबीर शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की तीन दिसंबर को जिला कारागार के समीप स्थित एक होटल में रिंग सेरेमनी थी। लड़का व लड़की के पक्ष से करीब 150 रिश्तेदार रिंग सेरेमनी में आए हुए थे। देर रात करीब सवा बारह बजे डीजे पर परिजन डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी ने अपना बैग सोफे पर रख दिया और कुछ समय के लिए डीजे पर वार-फेर करने के लिए चली गई। जब उनकी पत्नी वापस आई तो उन्हें बैग चोरी हुआ मिला।
बैग के अंदर तीन फोन, एक डायमंड की रिंग व पांच लाख की नकदी रखी हुई थी। इस संबंध में उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसके अंदर दो चोर बैग को लेकर जाते हुए दिखाई दिए। परिजनों ने बैग में रखे फोन की लोकेशन ट्रेस करके उनको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोर बैग में रखी डायमंड की रिंग व पांच लाख रुपये की नकदी निकालकर बैग को गांव तिगड़ाना के समीप झाड़ियों में फेंककर भाग गए।