Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है Yamaha की ये नई बाइक, जानिए कीमत और कब होगी लॉन्च

नई दिल्लीः हर कोई चाहता है कि ऐसी बाइक खरीद लें, जिससे समाज में इमेज बन जाए। इमेज बनाने के लिए लोग रॉयल एनफील्ड और बीएमडब्ल्यू की बाइक्स खरीदते हैं। अब हम आपको ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, रॉयल एनफील्ड की टू-व्हीलर को भी टक्कर देगी। इस बाइक को आप सस्ते में खरीदकर आराम से घर ला सकते हैं। अब जल्द ही यह धाकड़ बाइक मार्केट में तहलका मचाने जा रही है। इस बाइक का नाम Yamaha RX 100 है।
इसमें तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। माना जा रहा है कि इस बाइक की लॉन्चिंग के लिए तेजी से काम चल रहा है, जिसका लुक कंपनी की ओर से जारी भी किया गाय है। माना जा रहा है कि यामाहा आरएक्स 100 को साल 2025 के शुरू में लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल तौर पर तो यह बात नहीं कही है, लेकिन मीडिया की खबरों में यह बड़े स्तर पर खूब दावा किया जा रहा है।
जानिए बाइक की कीमत
आप आराम से यामाहा आरएक्स 100 बाइक की कीमत भी रॉयल एनफील्ड से काफी कम है, जिसका लुक लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इस बाइक को आप आराम 140,000 से 1,50,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसमें यामाहा एमटी-07 और यामाहा आर7 समेत अन्य शामिल हैं। बाइक फीचर्स और खूबियां लोगों का दिल जीत रही हैं।
जानिए बाइक के फीचर्स
वहीं, Yamaha RX-100 को खरीदने से पहले आपको Yamaha RX-100 के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानन जरूरी होगा। Yamaha RX100 को देखें। यह हल्का वजन है। परिवहन में आसान है, और एलसीडी मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक जैसी सुविधाओं के साथ आता है जो सवारी को सुरक्षित और प्रबंधनीय बनाता है।एक सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, ये सभी प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं।