Mahindra की इस एक SUV ने मचाया तहलका, Harrier, Hector और Safari को बिक्री में पछाड़ बिकी इतनी, देखें क्या है कीमत

आपको बता दें की महिंद्रा ने नवंबर 2022 में XUV700 की कुल 5,701 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (नवंबर 2021) में 3,207 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. Hyundai Alcazar नवंबर 2022 में 2,566 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज SUV रही है.
वहीं, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2022 में Harrier और Safari की क्रमशः 2,119 यूनिट और 1,437 यूनिट बेची हैं, जिसके साथ यह तीसरे और चौथे नंबर पर रही हैं. वहीं, एमजी मोटर्स ने नवंबर 2022 में Hector SUV की 1,773 यूनिट बेची हैं.
यहां अगर देखा जाए तो XUV700 की कुल बिक्री Harrier, Safari और Hector (2119+1773+1437= 5329) की कम्बाइंड बिक्री से भी ज्यादा है.
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स जल्द ही हैरियर और सफारी को मिड-लाइफ अपग्रेड देगी. उम्मीद की जा रही है कि दोनों एसयूवी में डिजाइन में बदलाव और अधिक फीचर-लोडेड केबिन मिलेगा.
इसके अलावा, नई हैरियर और सफारी को एडीएएस तकनीक से भी लैस किया जा सकता है. इनके अलावा, एमजी मोटर्स भी हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है. कंपनी इसकी टीजर भी भी जारी कर चुकी है.