इस स्कूटर ने लॉन्च होते ही उड़ाया गर्दा, 499 रुपये में ऐसे करे तुरंत बुकिंग..

बीगौस D15 बाइक का प्राइस भी नहीं ज्यादा
बीगौस का इलेक्ट्रिक खरीदने के लिए आपको पहले कीमत को जानना जरूरी होगा, जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। बीगौस ने मार्केट में दो वेरिएंट की लॉन्चिंग की है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। पहला वेरिएंट Bgauss D15i है जिसका प्राइस 99,999 और दूसरा वेरिएंट Bgauss D15 Pro है जिसके दाम 1,14,999 रुपये तय किए हैं। यह दोनों वेरिएंट शोरूम से आप आराम से खरीद सकते हैं।
इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन करने का निर्णय लिया गया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कराने का सपना साकार कर सकते हैं।कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है।
स्कूटर की स्पीड जीत रही दिल
आप सोच रहे होंगे की स्कूटर तो इलेक्ट्रिक है, लेकिन रेंज कितनी है। आपको यह जानने के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहं है। बीगौस के मुताबिक, स्कूटर क बार फुल चार्ज होने के बाद ये डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर रहा है। इसे 7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है।