बिना पेट्रोल वाले इस स्कूटर ने लॉन्च होते किया सबका पता साफ़, देखें फीचर्स

बिना पेट्रोल, डीजल से चलने वाले स्कूटर ने लॉन्च होते ही मचाया धमाका, 499 रुपये में तुरंत करें यह काम
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने से हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है, जिससे सबक लेते हुए ऑटो मोबाइल कंपनियों ने कमर कस ली। अगर आप बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाला वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब देर नहीं करें।

देश की बड़ी ऑटो कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग करना शुरू कर दिया है, जिससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। देश की धांसू ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली Bgauss ने भारत में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर डी15 (Bgauss D15) लॉन्च कर दिया है, जिसे बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। ये स्कूटर लंबी रेंज के साथ करीब 2 दर्जन सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बीगौस D15 बाइक का प्राइस भी नहीं ज्यादा

बीगौस का इलेक्ट्रिक खरीदने के लिए आपको पहले कीमत को जानना जरूरी होगा, जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। बीगौस ने मार्केट में दो वेरिएंट की लॉन्चिंग की है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। पहला वेरिएंट Bgauss D15i है जिसका प्राइस 99,999 और दूसरा वेरिएंट Bgauss D15 Pro है जिसके दाम 1,14,999 रुपये तय किए हैं। यह दोनों वेरिएंट शोरूम से आप आराम से खरीद सकते हैं।


इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन करने का निर्णय लिया गया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कराने का सपना साकार कर सकते हैं।कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है।

कंपनी ने स्कूटर में 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक किया गया है। यह बैटरी 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होगी, जिसकी रेंज भी बेहतरीन है।

स्कूटर की स्पीड जीत रही दिल

आप सोच रहे होंगे की स्कूटर तो इलेक्ट्रिक है, लेकिन रेंज कितनी है। आपको यह जानने के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहं है। बीगौस के मुताबिक, स्कूटर क बार फुल चार्ज होने के बाद ये डी15 इलेक्ट्रिक स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर रहा है। इसे 7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

Share this story