पति से झगड़कर निकली पत्नी मार्केट, वापिस घर आई तो 30 करोड़ रुपये लेकर, पति हुआ बेहोश, जाने क्या है मामला?

पति से झगड़कर निकली पत्नी मार्केट, वापिस घर आई तो 30 करोड़ रुपये लेकर, पति हुआ बेहोश, जाने क्या है मामला?

पति से बहस के बाद 49 साल की महिला मार्केट से सामान लेने चली गई. लेकिन जब लौटी तो करोड़पति बनकर. वो 30 करोड़ से अधिक की मालिकन बन चुकी थी. घर पहुंचते ही महिला खुशी से झूम उठी. घर वालों को लगा वो मजाक कर रही है लेकिन हकीकत जानने के बाद सब हैरान रह गए.


मार्केट से घर का सामान लाना था. पति के पास समय नहीं था और पत्नी भी व्यस्त थी. ऐसे में मार्केट जाने के लिए दोनों में बहस हो गई. बाद में पत्नी को मार्केट जाना पड़ा. मगर वो लौटी तो करोड़पति बनकर. पत्नी 30 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन गई थी. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कपल अमेरिका के मिशीगन का रहने वाला है. पति से बहस के बाद 49 साल की महिला, मार्केट से चिकन वगैरह लेने गई थी. लेकिन वहां उसका मूड घूमा और उसने लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया. 

जब घर आकर उसने टिकट स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी लॉटरी लग गई थी. वो भी 30 करोड़ रुपये से अधिक की. इतनी बड़ी रकम पाकर पति-पत्नी खुशी से झूम उठे. हालांकि, उन्होंने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. 

घर के सामान के साथ लॉटरी का टिकट खरीद लिया

महिला ने आगे कहा- मार्केट जाकर सामान के साथ लॉटरी का एक टिकट भी खरीद लिया. फिर कुछ देर बाद घर आकर उसे स्क्रैच किया तो पता चला कि मेरी लॉटरी लग गई है. खुशी के मारे इनामी राशि को भी चेक नहीं किया. सीधे लॉटरी ऐप पर टिकट स्कैन किया और कन्फर्म किया कि सच में लॉटरी लगी है या नहीं. कन्फर्म होने के बाद इनामी राशि जानकर होश उड़ गए. ये राशि 30 करोड़ से ज्यादा थी.  

महिला ने बताया कि वो उस वक्त कांप रही थी. उसकी सांस फूलने लगी थी. घर वालों को लगा कि उसे दिल का दौरा पड़ रहा है. लेकिन वो उसकी खुशी थी. महिला ने कहा कि अच्छा हुआ मेरे पति सामान लेने नहीं गए थे, नहीं तो इतनी बड़ी रकम शायद ही मिल पाती. 

Share this story